राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत प्री प्राइमरी शिक्षा
बेसिक शिक्षा एवं आईसीडीएस विभाग के मध्य समन्वय स्थापित करते हुए प्री प्राइमरी के बच्चों की उच्च प्राथमिक स्तर पर शिक्षा के सार्वभौमीकरण की कार्य योजना तैयार की गई है।
तत्तक्रम में पूर्व से सृजित स्वीकृत पदों के अंतर्गत प्री प्राइमरी शिक्षा से संबंधित कार्यों के संपादन हेतु राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा में प्री प्राइमरी शिक्षा यूनिट का गठन निम्न वत किया जाता है --
1. यूनिट इंचार्ज/ वरिष्ठ विशेषज्ञ स्तर
2. विशेषज्ञ
3. सलाहकार
4. एमआईएस प्रोग्रामर
5- कंप्यूटर ऑपरेटर
उपयुक्त यूनिट के क्रमांक एक तथा दो पर अंकित अधिकारी एसपीओ में सृजित पदों के सापेक्ष नियुक्त होंगे।
क्रमांक 3 पर अंकित सलाहकार ईसीसीई विशेषज्ञ एसपीओ मैनेजमेंट के कंसलटेंसी मदद से सीमित अवधि के लिए संविदा पर नियुक्त होंगे।
क्रमांक 4 पर अंकित कंप्यूटर प्रोग्रामर एसपीओ मैनेजमेंट के एम आई एस मद में मेन पावर हेतु स्वीकृत बजट से सीमित अवधि के लिए नियुक्त होंगे।
क्रमांक 5 पर अंकित कंप्यूटर ऑपरेटर वर्तमान में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटरों के रीडिप्लॉयमेंट द्वारा अथवा उपर्युक्त क्रमांक 3 के अनुसार नियुक्त होंगे।
यूनिट प्रभारी प्री प्राइमरी शिक्षा द्वारा निम्नांकित कार्यों का संपादन किया जाएगा-
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आलोक में प्री प्राइमरी शिक्षा के प्रावधानों का कार्यान्वयन एवं अनुश्रवण।
वार्षिक कार्य योजना एवं बजट 2021 से 22 हेतु प्रस्ताव तैयार किया जाना है।
प्री प्राइमरी शिक्षा के संबंध में आईसीडीएस विभाग एवं यूनिसेफ के साथ समन्वय।
विकास खंड एवं जनपद स्तर पर प्रशिक्षण आयोजित कराना।
कार्यक्रम की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा हेतु आवश्यक बैठकों का आयोजन कराना।
उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे विजय किरन आनंद राज्य परियोजना निदेशक उत्तर प्रदेश
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें