18 मार्च 2021

नवाचारी वीडियो अपलोड करने, केस स्टडी, टेस्टिमोनियल्स एवं इमेज तैयार कर भारत सरकार को भेजे जाने के संबंध में राज्य परियोजना निदेशक का आदेश

नवाचारी वीडियो अपलोड करने, केस स्टडी, टेस्टिमोनियल्स एवं इमेज तैयार कर भारत सरकार को भेजे जाने के संबंध में राज्य परियोजना निदेशक का आदेश।



राज्य के विभिन्न नवोन्मेषई तथा उत्कृष्ट एवं नवाचारी क्रियाकलापों से संबंधित वीडियो केस स्टडी टेस्टिमोनियल्स एवं इमेज भारत सरकार के शगुन पोर्टल पर अपलोड करने हेतु भेजा जाना है।


 इस संबंध में भारत सरकार के प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड द्वारा वार्षिक कार्य योजना 2020 से 21 हेतु अनुमानित धनराशि प्रति जनपद ₹33000 की दर से कुल 24,75,000 रुपए की धनराशि आवंटित की जा रही है उक्त संबंध में निर्देश निम्नवत है -

1.जनपद स्तर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठित की जानी है जिसमें समस्त खंड शिक्षा अधिकारी एवं जिला समन्वयक सम्मिलित होंगे।


2. उक्त समिति सक्रिय एवं अभिलेखीकरण मैं दक्ष एसoआरoजीo एवं एo आरo पीo को चिन्हित करेंगे तथा वीडियोज, केस स्टडी, टेस्टिमोनियल्स एवं इमेज तैयार कराने हेतु विषय वस्तु का आवंटन करेंगे।


3. विभिन्न नवा चारों पर आधारित वीडियोस केस स्टडी टेस्टिमोनियल्स एवं इमेज तैयार करने हेतु विषय वस्तुओं की सुझावात्मक सूची निम्न वार है  --


  • मिशन प्रेरणा
  •  ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत सुसज्जित कक्षा कक्ष आकर्षक भवन एवं अवस्थापना सुविधाएं
  •  प्रेरणा ज्ञानोत्सव 100 दिवसीय शिक्षण अभियान
  •  दीक्षा एप
  •  रीड लॉन्ग एप
  •  प्रेरणा तालिका का उपयोग
  •  शिक्षकों का प्रशिक्षण
  •  बच्चों का नियमित मूल्यांकन
  •  शिक्षा चौपाल
  •  प्रिंट रिच सामग्री युक्त कक्षा कक्षों का रूपांतरण
  •  सक्रिय पुस्तकालय
  •  गणित किट का उपयोग
  •  समृद्ध शिक्षक संदर्शिका के अनुसार सहज पुस्तकें कार्य पुस्तिकाएं एवं कहानी चार्ट, कविता चार्ट आदि शिक्षण सामग्री का कक्षा कक्ष में उपयोग।
  •  आधारशिला
  •  ध्यानाकर्षण एवं
  •  शिक्षण संग्रह माड्यूल का कक्षा शिक्षण में उपयोग
  •  महिला दिवस पर आयोजित चौपाल मिशन शक्ति के अंतर्गत गतिविधियां
  •  उच्च प्राथमिक विद्यालय की बालिकाओं हेतु आत्मरक्षा प्रशिक्षण
  •  एसएमसी एवं अभिभावक संघ की बैठक
  •  एसo आरo जीo, एo आरo पीo एवं शिक्षक संकुल द्वारा विद्यालय एवं शिक्षकों का अकादमीक एवम सहयोगात्मक पर्यवेक्षण
  •  केजीबीवी में किए जा रहे नवाचार।


समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उत्तर प्रदेश को निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त अनुसार अपने जनपद में योजना बार कार्यवाही समय से सुनिश्चित करें। तथा 20 मार्च 2021 तक अनिवार्य रूप से गुणवत्ता युक्त हाई रेजोल्यूशन वीडियोस केस स्टडी टेस्टिमोनियल्स एवं इमेज तैयार कर राज्य परियोजना कार्यालय को सॉफ्ट कॉपी पर तथा हार्ड कॉपी रंगीन प्रतियों में प्रेषित करते हुए धनराशि का उपभोग नियमानुसार सुनिश्चित करें।


 द्वारा विजय किरण आनंद

 राज्य परियोजना निदेशक उत्तर प्रदेश।


पीडीएफ फाइल डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।👇👇👇👇👇


लिंक 1👇👇



लिंक 2👇👇






कोई टिप्पणी नहीं: