13 अप्रैल 2021

मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला ( फेज 3) तृतीय चरण 12 अप्रैल 2021 प्रारंभ होने जा रहा है देखें समस्त विवरण और जानकारी

मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला ( फेज 3) तृतीय चरण 12 अप्रैल 2021 प्रारंभ होने जा रहा है देखें समस्त विवरण और जानकारी

जैसा कि आप सभी जानते हैं बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा अप्रैल 2020 से ही मिशन प्रेरणा की पाठशाला कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है मिशन प्रेरणा की पाठशाला के प्रथम और द्वितीय चरण में विभिन्न माध्यमों यथा दूरदर्शन आकाशवाणी एवं व्हाट्सएप के द्वारा अभिभावकों बच्चों तथा शैक्षिक सामग्री पहुंचाई गईकोविड-19 के पुणे प्रसार के कारण विद्यालय स्तर पर पठन-पाठन की स्थित पुणे बाधित हो रही है अतः वर्तमान स्थिति को देखते हुए अभिभावक बच्चों एवं शिक्षकों के माध्यम मध्य समन्वय स्थापित करते हुए विभाग द्वारा सभी बच्चों तक पहुंच बनाने के लिए मिशन प्रेरणा की ई पाठशाला का तृतीय चरण दिनांक 12 अप्रैल 2021 से प्रारंभ किया जा रहा है।

(1)

मिशन प्रेरणा की ई- पाठशाला के तृतीय चरण में शत-प्रतिशत बच्चों तक पहुंच एवं लर्निंग आउटकम पर आधारित सीख को सुनिश्चित करने के लिए विभाग द्वारा निम्न गतिविधियां संचालिित की जाएगी-

(आदेश चित्र में विवरण देखें)

समस्त सूचना उपरोक्त दिए हुए 4 पृष्ठों में दी गई है।
 ध्यान से अवलोकन करें एवं मिशन की प्रेरणा की ई- पाठशाला का सफलतापूर्वक संचालन करें।

(2)

(3)

(4)


कोई टिप्पणी नहीं: