इस आदेश के अनुसार बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों के प्रभावी अनुश्रवण/ निरीक्षण हेतु जनपद स्तर विकासखंड स्तर पर गठित टास्क फोर्स समिति के सदस्यों एवं जनपद में कार्यरत अन्य अधिकारियों द्वारा पूर्व में जारी आदेश में सतत स्थलीय निरीक्षण करने एवं निरीक्षण की रिपोर्ट प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड करने हेतु अनुरोध किया गया है।
उपर्युक्त के क्रम में अवगत कराना है कि माह सितंबर 2020 से मार्च 2021 तक की अवधि में जनपद स्तर से किए गए निरीक्षणओं की सूचना के अवलोकन से ज्ञात हुआ है की कुल लक्ष्य 144088
के सापेक्ष 107783 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया था ।
प्रेरणा पोर्टल पर अंकित निरीक्षण रिपोर्ट के अवलोकन से परिलक्षित है कि अद्यतन 6305 विद्यालयों का निरीक्षण नहीं किया गया है। इससे प्रतीत होता है कि जनपदीय अधिकारियों द्वारा जनपद मुख्यालय/ तहसील मुख्यालय एवं विकासखंड मुख्यालय से सन्निकट एवं मुख्य मार्गों के आसपास अवस्थित विद्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है। तथा जनपद के सुदूर क्षेत्रों में स्थित विद्यालय निरीक्षण से वंचित है।
जिस कारण उपरोक्त विद्यालयों में संपन्न होने वाली विभिन्न गतिविधियों की वास्तविक स्थिति की सूचना प्राप्त है। प्रेरणा पोर्टल से प्राप्त जनपद वार निरीक्षण रिपोर्ट इसमें निरीक्षण विभिन्न विद्यालयों की संख्या अंकित की गई है।
जनपद स्तर से निरीक्षण में या सुनिश्चित किया जाए कि रोस्टर वार निर्धारित लक्ष्य के अनुसार जनपद के विद्यालयों का निरीक्षण हो जिससे प्रत्येक दशा में वर्ष में प्रत्येक विद्यालय का निरीक्षण कम से कम एक बार सुनिश्चित हो सके।
निरीक्षण अधिकारियों द्वारा सर्वप्रथम सुदूर क्षेत्रों में स्थित विद्यालयों का निरीक्षण किया जाए तत्पश्चात शहरी क्षेत्रों के आसपास स्थित विद्यालयों का निरीक्षण किया जाए।
अतः निदेशक द्वारा अनुरोध किया गया कि कार्यक्रमों के गुणवत्ता पूर्वक एवं समय संपादित कराए जाने हेतु निर्धारित लक्ष्यों के अनुसार प्रत्येक माह में स्थली निरीक्षण कराने एवं निरीक्षण में पाई गई वस्तुस्थिति के अनुसार अपेक्षित सुधारात्मक कार्रवाई कराने का कष्ट करें।
द्वारा विजय किरण आनंद निदेशक
समस्त विवरण हेतु उपरोक्त पत्र का अवलोकन करें।
पत्र सोशल मीडिया से प्राप्त
Order regarding regular inspection in council schools
Education Director Vijay Kiran Anand ji has issued orders to all District Officer Uttar Pradesh regarding regular inspections for quality training in programs related to quality training, health nutrition in schools run by Basic Education Department.
According to this order, for the effective monitoring / inspection of the programs run by the Basic Education Department, the members of the Task Force Committee constituted at the district level development block level and other officers working in the district, in the order issued earlier, report of continuous terrestrial inspection and inspection on the Prerna Portal A request has been made for uploading.
In order of the above, it is to be informed that from the observation of information done at district level in the period from September 2020 to March 2021, the total target of 144088 has been known.
107783 schools were inspected relative to.
It is reflected from the observation of inspection report inscribed on Prerna Portal that up to 6305 schools have not been inspected. It appears that district schools are being inspected by the district headquarters / tehsil headquarters and development block headquarters and adjacent to the main roads. And the school located in remote areas of the district is deprived of inspection.
Due to which the actual status of various activities carried out in the above schools is reported. District wise inspection report received from Prerna Portal, in which the number of different schools inspected has been mentioned.
Inspection from district level or to ensure that the schools of the district are inspected according to the target set roster wise so that in every case, inspection of each school at least once in a year can be ensured.
Inspection officers should first inspect the schools located in remote areas, and then inspect the schools located in the vicinity of the urban areas.
Therefore, the Director requested that in order to ensure timely and timely execution of programs, they should take the trouble of conducting on-site inspection in every month and taking corrective action as per the situation found in the inspection.
By Vijay Kiran Anand Director
For all the details, refer to the above letter.
Letter received from social media
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें