सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों हेतु बीएसए सर ने जारी किए निर्देश मतगणना प्रशिक्षण संबंधित

समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों हेतु बीएसए सर ने जारी किए निर्देश मतगणना प्रशिक्षण संबंधित


समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को बीएसए सर उन्नाव द्वारा निम्नलिखित निर्देश दिए गए-

1. मतगणना ड्यूटी प्राप्त करना।

2. मतगणना ड्यूटी  प्रशिक्षण में लैपटॉप एवं प्रोजेक्टर भिजवाना ।

 प्रशिक्षण-

मास्टर ट्रेनर-
 28.04.2021

मतगणना कार्मिक प्रशिक्षण -
29.04.2021
 एवं 
     30.04.2021     

प्रशिक्षण कुल 33 कमरों
में होगा।

समय-

  प्रातः        10:00 से 12:00
  अपरान्ह   01:00 से 03:00
 अपरान्ह     04:00 से 06:00

 तक कुल 3 पालियों में होगा

प्रशिक्षण का स्थान-

 सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज संत पूरन दास नगर उन्नाव

समस्त BEO 27 अप्रैल 2021 को 11:00 बजे से अनुदीप के पास प्रोजेक्टर एवं लैपटॉप दिनांक 27 अप्रैल 2021 तक एसबीएम इंटर कॉलेज संत पूरणदास नगर में प्राप्त करा दे।
 उसी दिन कमरों में प्रोजेक्टर एवं लैपटॉप लगना भी है।

मतगणना 2 मई 2021 को

 समस्त BEO एवं बेसिक शिक्षा के समस्त कर्मचारी/शिक्षक/कर्मचारी प्रशासन का सहयोग करें।
समस्त विवरण के लिए उपरोक्त पत्र का अवलोकन करें

BSA Sir has issued instructions for all section education officers related to counting training



The following instructions were given to all the block education officers by BSA Sir Unnao-


1. Receiving counting duty.


2. To send laptops and projectors in counting duty training.


 Training-


Master Trainer-

 28.04.2021


Counting Personnel Training -

29.04.2021

 And

     30.04.2021


Training total 33 rooms

Will be in


Time-


  10:00 am to 12:00 am

  01:00 to 03:00

 04:00 to 06:00


 Up to 3 shifts in total


Place of training-


 Saraswati Vidya Mandir Inter College Sant Puran Das Nagar Unnao


Get all the BEO projectors and laptops near Anudeep on 27 April 2021 from 11:00 AM till 27 April 2021 at SBM Inter College Sant Poorandas Nagar.

 Projectors and laptops are also to be installed in the rooms on the same day.


Counting on 2 May 2021

 Cooperate with all BEO and basic staff / teacher / employee administration.

For all the details, refer to the above letter.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कमपोजिट विद्यालय हेतु समय सारणी टाइम टेबल कक्षा 1 से 8 तक प्रारूप।

कमपोजिट विद्यालय हेतु समय सारणी टाइम टेबल कक्षा 1 से 8 तक प्रारूप। उपरोक्त टाइम टेबल समय सुबह 9 से शाम 3 बजे हेतु बनाया गया है।जिनमें आठ अध्यापकों द्वारा शिक्षण किया गया है,परंतु आप जितने अध्यापक चाहें उनको अपने हिसाब से सेट कर सकतें हैं।ये एक प्रारूप है जो आपको अपने विद्यालय के समय सारणी को बनाने में सहायता करेगा। https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2020/12/unnao_17.html नोट - आपको शिक्षण संबंधित ,शासनादेश संबंधित ,विभिन्न फॉरमैट,प्रारूप ,प्रशिक्षण ,शिक्षण,ऐप,अवकाश,इत्यादि के विषय में कोई सहायता कि आवश्यकता हो तो हमारी वेबसाइट पर कमेंट करें या ईमेल करें। https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2020/12/e-pathshala.html अथवा आप कोई भी शिक्षण सामग्री,सूचना , वेबसाइट पर साझा करना चाहते हैं तो भी कॉमेंट करें मेरे वेबसाइट को अपने ब्लॉक ,जिले के व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर करें ताकि आपके सहयोग से लोगों का भला हो सके और आप सुखी रहें। Time Table for Composite School Time Table Class 1 to 8 The above time table is made from 9 am to 3 pm. Teaching is done by eight teachers, but you can set as

मकान किराया रसीद प्रारूप/ फॉर्मेट|House rent receipt format / format.

मकान किराया रसीद प्रारूप/ फॉर्मेट/ House rent receipt format / format. आयकर विवरणी जमा करने का समय नजदीक आ रहा है बहुत से साथियों को मकान किराया रसीद नहीं उपलब्ध हो पाने की स्थिति में उपरोक्त फॉर्मेट को प्रिंटआउट के रूप में एक पेज में दो निकलवा ले जिसको साक्ष्य के रूप में आप विवरण के साथ संलग्न कर सकते हैं इसके साथ ही मकान मालिक का पैन कार्ड भी होना अनिवार्य है अतः आप उपरोक्त फॉर्मेट को अपनी सुविधानुसार प्रयोग कर सकते हैं अन्य किसी प्रकार की जानकारी के लिए कृपया नीचे दिए हुए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें सब्सक्राइब करके प्रश्न पूछे अथवा व्हाट्सएप नंबर पर जाकर अपने विचार रखें आप की शंकाओं का समाधान करने हेतु आपकी सुविधा के लिए सभी प्रकार की सूचना उपलब्ध कराने हेतु ही टीवी न्यूज़ उन्नाव पोर्टल वेबसाइट तैयार की गई है आप सब का आभार, धन्यवाद, स्वागतम। HRA KAISE निकलें- आप अपने सकल मूल वेतन और महंगाई का योग कर ले. इसको 0.1 से गुणा कर दे. फिर इसमे अपना प्राप्त hra जोड़ के 12 से भाग दे दे. जो उत्तर आएगा उतना मासिक किराया दिखा सकते हैं. आप सभी की सुविधा के लिए नीचे आपका पे ग्रेड और मूलवेतन के अ

Prerna print rich material का करें इस प्रकार प्रयोग प्राथमिक स्कूल में

print rich material का करें इस प्रकार प्रयोग प्राथमिक स्कूल में नीचे दिए शीर्षक वाले प्रिंट दीवार पर चस्पा करना है ।👇👇👇👇 कक्षा 1,2,3 में विषय  - भाषा -  कविता/कहानी 1. चींटी 2.अलमारी 3.हाथी 4.काशीफल 5.बरसात 6.पतंग और बकरी 7.दो चींटी  8.रामसहाय की साइकिल 9.मेंढक का गाना 10.भालू और मदारी  नीचे दिए शीर्षक वाले प्रिंट गतिविधि के बाद अलमारी में रखना है पर चस्पा करें ।👇👇👇👇 कक्षा 1,2,3 में विषय  - भाषा - चित्र 1.कुश्ती 2.मेला 3.होली 4.खेत 5.ट्रैफिक 6.बाजार 7.गांव 8.खेल 9.बारिश 10.घाट नीचे दिए शीर्षक वाले प्रिंट दीवार पर चस्पा करना है ।👇👇👇👇 कक्षा 1,2,3 में विषय  - गणित - चार्ट 1.प्री नम्बर कॉन्सेप्ट 2. प्री नम्बर कॉन्सेप्ट 3. प्री नम्बर कॉन्सेप्ट 4. प्री नम्बर कॉन्सेप्ट 5.मापन की अवधारणा 6. मापन की अवधारणा 7.नम्बर सिस्टम  8.डाटा हैंडलिंग 9. डाटा हैंडलिंग 10.ज़्योमेट्री नीचे दिए शीर्षक वाले प्रिंट गतिविधि के बाद अलमारी में रखना है पर चस्पा करें ।👇👇👇👇 कक्षा 1,2,3 में विषय  - गणित - चार्ट 1. 1-9 संख्या कार्ड 2.जोड़ कार्ड 3.गिनती कार्ड 4.गणित अवधारणा बोर्ड 5. गणित अवधारणा ब