नवनियुक्त शिक्षकों के सत्यापन में कोई शिथिलता नहीं बरती जा रही है- बीएसए
69 हजार शिक्षक भर्ती के तहत जिले में नियुक्ति पाए एक हजार शिक्षकों में 400 शिक्षकों के अभिलेखों का पांच से छह महीना बीतने के बाद भी सत्यापन नहीं हो पाया है। इसकी वजह से उन्हें वेतन नहीं मिल पा रहा है। इस स्थिति में इनके सामने आर्थिक संकट की समस्या बन पड़ी है। तमाम शिक्षक ब्याज व उधार व्यवहार के जरिए जीवन यापन करने को मजबूर हैं।
जिले में 69 हजार शिक्षक भर्ती के तहत पहले चरण में 31277 शिक्षकों की भर्ती में 165 शिक्षकों को नियुक्ति मिली थी। जबकि दूसरे चरण में 36590 शिक्षकों की भर्ती नवंबर में हुई थी। इसमें जिले में 135 शिक्षकों ने नियुक्ति पाई थी। इन शिक्षकों की नियुक्ति के 5 से 6 महीने गुजरने के बाद भी बेसिक शिक्षा विभाग अभी तक इनके सत्यापन का कार्य पूरा नहीं कर पाया है। यदि 1000 शिक्षक भर्ती में 600 शिक्षकों के सत्यापन की बात छोड़ दी जाए तो अभी भी 400 शिक्षक इस प्रक्रिया के पूरे होने की आस लगाए हुए हैं।
इस मामले में बीएसए प्रदीप पांडेय का कहना है कि सत्यापन प्रक्रिया तेजी से पूरी की जा रही है। अभी तक 600 शिक्षकों के अभिलेखों का सत्यापन कर लिया गया है। बचे 400 शिक्षक का काम भी प्रोसेस में है। जिसे जल्द ही खत्म कर लिया जाएगा। नवनियुक्त शिक्षकों के सत्यापन में कोई शिथिलता नहीं बरती जा रही है।
न्यूज स्रोत द्वारा
सोशल मीडिया
There is no laxity in the verification of newly appointed teachers - BSA
The verification of the records of 400 teachers out of one thousand teachers found in the district under the recruitment of 69 thousand teachers has not been verified even after five to six months. Because of this, they are not getting salary. In this situation, the problem of economic crisis has arisen in front of them. All teachers are forced to live by interest and lending behavior.
In the first phase, 165 teachers were recruited in the recruitment of 31277 teachers under 69 thousand teachers recruitment. While in the second phase 36590 teachers were recruited in November. In this, 135 teachers were found in the district. Even after 5 to 6 months of the appointment of these teachers, the Basic Education Department has not yet completed their verification work. If we leave aside the verification of 600 teachers in 1000 teacher recruitment, then 400 teachers are still waiting for the completion of this process.
In this case, BSA Pradeep Pandey says that the verification process is being completed rapidly. So far, the records of 600 teachers have been verified. The work of the remaining 400 teachers is also in process. Which will be finished soon. There is no laxity in the verification of newly appointed teachers.
By/from
social media
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें