18 अप्रैल 2021

35 घंटे के कोरोना कर्फ्यू के दौरान कतिपय प्रतिबन्ध में इनको परिचय पत्र के आधार पर अनुमति होगी? देखें आदेश

 35 घंटे के कोरोना कर्फ्यू के दौरान कतिपय प्रतिबन्ध में इनको परिचय पत्र के आधार पर अनुमति होगी?

अपर मुख्य सचिव द्वारा

 समस्त मंडल आयुक्त/ अपर पुलिस निदेशक उत्तर प्रदेश/ समस्त पुलिस महानिरीक्षक/ पुलिस उपमहानिरीक्षक रेंज उत्तर प्रदेश/ पुलिस आयुक्त/ लखनऊ गौतम बुद्ध नगर/ कानपुर/ वाराणसी/ समस्त जिलाधिकारी/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/ पुलिस अधीक्षक/ मुख्य चिकित्सा अधिकारी उत्तर प्रदेश को संबोधित करते हुए कोविड नियंत्रण हेतु निर्देश दिए गए। जिसमें 35 घंटे के कोरोना कर्फ्यू के दौरान कतिपय प्रतिबन्ध में छूट दी गई है।

उत्तर शासनादेश के बिन्दु- 6 में प्रेस/ प्रिंट/ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को पास के आधार पर अनुमति होगी, के स्थान पर प्रेस/ प्रिंट/ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को उनके परिचय पत्र के आधार पर अनुमति होगी पढ़ा जाए।


In certain restrictions during the 35-hour corona curfew, will they be allowed on the basis of identity card?

By Additional Chief Secretary

 Addressing all Divisional Commissioners / Additional Police Directors Uttar Pradesh / All Inspectors General of Police / Deputy Inspector General of Police Range Uttar Pradesh / Commissioner of Police / Lucknow Gautam Budh Nagar / Kanpur / Varanasi / All District Magistrates / Senior Superintendents of Police / Superintendents of Police / Chief Medical Officers Uttar Pradesh Instructions were given for Kovid control. In which certain restrictions have been relaxed during the 35-hour corona curfew.

Answer - In point 6 of the mandate, press / print / electronic media will be allowed on a pass basis, instead the press / print / electronic media will be allowed on the basis of their credentials to be read.


1 टिप्पणी:

जीशान ने कहा…

यह शासनादेश कहाँ से देखे जा सकते है।
मैं भी एक पत्रकार हूं
कृपया मुझे भी अवगत कराएं