18 अप्रैल 2021

Covid-19 मेडिसिन किट में कौन- कौन सी दवा होती है? Covid-19 medicine kit mein Kya Kya hota hai?

Covid-19 मेडिसिन किट में कौन- कौन सी दवा होती है? Covid-19 medicine kit mein Kya Kya hota hai?

सोशल मीडिया पर कोविड-19  के लक्षणों से छुटकारा पाने के लिए लोग स्वयं को आइसोलेट कर रहे हैं ,सोशल डिस्टेंस रख रहे हैं, इन सब के साथ ही हॉस्पिटल और विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा तरह-तरह के नुस्खे बताए जा रहे हैं। जिनसे लोग अपनी इम्यूनिटी को बढ़ाकर कोविड-19 के संक्रमण से छुटकारा भी पा रहे हैं ,वही वैक्सीनेशन के जरिए भी कोरोना से पार पाने की तैयारी चल रही है।
 इस बीच सोशल मीडिया पर कोरोना से बचने के लिए करोना के लक्षणों को दूर करने के लिए उपरोक्त मेडिसिन किट वायरल हो रही है इस किट का प्रयोग चिकित्सक के परामर्श अनुसार करें।
इस पोस्ट का उद्देश्य केवल सूचना का प्रसार करना है किसी भी प्रकार की दवा एवं चिकित्सा के लिए डॉक्टर से एवं नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से परामर्श अवश्य लें।

सोशल मीडिया से
आपको यदि सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार, साँस लेने में तकलीफ, जोड़ों में दर्द, अत्यधिक थकावट, मांसपेशियों में अकड़न इत्यादि लक्षण आते हैं, तो आप तुरंत कोविड की जांच कराइए। 
जब तक आपकी रिपोर्ट नहीं आती है तब तक अपने आपको कोविड पाजिटिव मानकर निम्नलिखित बातों का पालन शुरु कर दें। 👇👇👇👇

1- खुद को आइसोलेट कर लें।

2- तरल पदार्थ जैसे सूप, जूस, काढ़ा, चाय, काफी, गुनगुना पानी, गर्म दूध आदि कम से कम 4 लीटर लेने का  प्रयास करें।

3- पूर्ण रूप से आराम करें और अच्छी नींद लें।

4- अपने आप को फिल्म, शार्ट फिल्म, किताब, गाना, कहानी, कविता, क्रिकेट आदि के माध्यम से व्यस्त रखें। दोस्तों से बातें करें। 

5- स्नान भी गुनगुने पानी से ही करें। 

6- सुबह शाम भाप की सांस लें और नमक पानी गुनगुना करके गलारा करें। 

7- ठन्डे वस्तुओं से परहेज़ करें।

8- पल्स आक्सीमीटर से आक्सीजन नापते रहें 94-92 के नीचे सैचुरेसन आने पर तुरंत हेल्पलाईन पर फोन करें। 

9- आक्सीमीटर न मिल पाने के स्थिति में अपने सांस को 14-18 सेकेंड के लिये रोक कर अपने को चेक करें। 

10- नकारात्मक बातों और घटनाओ से दूर रहें।

मेडिकल स्टोर /चिकित्सक से सम्पर्क करके निम्नलिखित दवाओ को शुरु कर दें।

1- पैरासिटामोल 650mg सुबह दोपहर रात

2- एज़िथ्रोमाइसिन 500mg रोज़ दिन में एक बार

3- डाक्सी 100 mg सुबह शाम 

4- आइवरमेक्टीन 12 mg तीन दिन तक रोज़ एक गोली फिर सप्ताह में एक बार

5- विटामिन सी (Limcee/ Vitcee) 500 mg सुबह शाम चूसना है। 

6- विटामिन D3 60K सप्ताह में एक बार

7- मोन्टेमैक-एल या मोन्टेयर एलसी एक सुबह एक शाम 

8- एवियान एल सी एक सुबह एक शाम 

9- ज़िन्कोवीट एक रोज़

इतना करिये जब तक 3-4 दिन में रीपोर्ट आयेगा हो सकता आपकी तीन चौथाई बीमारी समाप्त हो चुकी होगी।

 जनहित में जारी ।
धन्यवाद

What are the medicines in Covid-19 medicine kit? Covid-19 medicine kit mein Kya Kya hota hai?


To relieve the symptoms of Kovid-19 on social media, people are isolating themselves, keeping social distance, along with all these, various types of prescriptions are being told by the hospital and various voluntary organizations. Those who are getting rid of Kovid-19 infection by increasing their immunity, preparations are being made to overcome the corona through vaccination.
 Meanwhile, to avoid corona on social media, the above medicine kit is going viral to remove the symptoms of corona, use this kit according to the consultation of the doctor.
The purpose of this post is to disseminate information only. For any kind of medicine and medicine, please consult the doctor and the nearest health center.
 Issued in public interest .
Thank you

कोई टिप्पणी नहीं: