6 अप्रैल 2021

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन संबंधित पोस्ट सोशल मीडिया पर न करें अन्यथा होंगे स्वयं जिम्मेदार देखें आदेश

आदर्श आचार संहिता  के उल्लंघन संबंधित पोस्ट सोशल मीडिया पर न करें अन्यथा होंगे स्वयं जिम्मेदार देखें आदेश

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उन्नावद्वारा समस्त खंड शिक्षा अधिकारी उन्नाव को संबोधित करते हुए निर्देशित किया कि जैसे सभी को ज्ञात है कि जनपद उन्नाव में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 की घोषणा की जा चुकी है।और वर्तमान में आदर्श आचार संहिता लागू है।


अतः आप सभी को निर्देशित किया जाता है कि आदर्श आचार संहिता को दृष्टिगत रखते हुए अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को यह निर्देशित कर दें कि कोई भी कर्मचारी सोशल मीडिया पर कोई ऐसी टिप्पणी/पोस्ट न करें जो आदर्श आचार संहिता के विपरीत हो तथा उक्त का अनुपालन आप स्वयं भी करें एवम् अपने अधीनस्थ शिक्षक एवं कर्मचारियों से कराएं।अन्यथा किसी भी विषम परिस्थिति के प्रति संबंधित स्वयं जिम्मेदार होंगे।

आदर्श आचार संहिता  के उल्लंघन संबंधित पोस्ट सोशल मीडिया पर न करें अन्यथा होंगे स्वयं जिम्मेदार देखें आदेश

Do not post posts related to model code of conduct violations on social media, otherwise they themselves will be responsible


Directed by District Basic Education Officer Unnao while addressing all Block Education Officer Unnao, as everyone is aware that the three-tier Panchayat General Election 2021 has been announced in the district Unnao and the Model Code of Conduct is in force at present.
Therefore, all of you are directed to keep your subordinate employees in view of the Model Code of Conduct and direct that none of the employees make any comments / posts on social media which are contrary to the Model Code of Conduct and comply with the above. . Do it yourself
Do not post posts related to model code of conduct violations on social media, otherwise they themselves will be responsible


कोई टिप्पणी नहीं: