9 अप्रैल 2021

विद्यालय के बाहर चस्पा होगा इनका नाम और मोबाइल नंबर,एवं नहीं बनेगा रिपोर्ट कार्ड पर टीoसीo होगी निर्गत देखें दोनों आदेश।

विद्यालय के बाहर चस्पा होगा इनका नाम और मोबाइल नंबर,एवं नहीं बनेगा रिपोर्ट कार्ड पर टीoसीo होगी निर्गत देखें दोनों आदेश।

आदेश (1) समाचार मीडिया से प्राप्त - कक्षा 5, 8 के बच्चों की टीसी की जाय निर्गत इस शीर्षक से समाचार सोशल मीडिया में है ।
इसके अनुसार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार पांडे ने खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से प्रधानाध्यापक को से कहा है कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष बच्चों को 1 अप्रैल से अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा तथा पांचवी एवं आठवीं के बच्चों की टीसी निर्गत की जाएगी। 1 अप्रैल से विद्यालय द्वारा बच्चों का नामांकन सुनिश्चित किया जाएगा कक्षा में बच्चों के साथ की जाने वाली गतिविधियों को छोड़कर 100 डेज कैंपेन एवं प्रेरणा ज्ञानोत्सव की अधिकतर गतिविधियां कोबिट प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए संचालित की जाएंगी।
विभाग द्वारा विगत वर्ष बच्चों की वार्षिक परीक्षा सेट परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया है। इसलिए इस बार बच्चों को किसी प्रकार का रिपोर्ट कार्ड देय नहीं होगा।
बीएसए ने महा निदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा जारी निर्देशों का हवाला देते हुए कहा कि कक्षा शिक्षण की तैयारी के लिए शिक्षक डायरी को भरा जाना उचित होगा ताकि जब विद्यालय में बच्चे आए तो पूर्व तैयारी के साथ कक्षा शिक्षण किया जा सके। शिक्षक डायरी के अतिरिक्त सभी रजिस्टर स्कूल स्तर पर कंपोजिट ग्रांट से प्रिंट/ क्रय किए जाएंगे।

द्वारा सोशल मीडिया
आदेश (2) विद्यालय के बाहर इनके नाम और मोबाइल नंबर लिखकर किए जाएंगे चस्पा।

समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेशित करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय उन्नाव द्वारा उपरोक्त फॉर्मेट जारी किया गया। इसके अनुसार पंचायत चुनाव के दृष्टिगत सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल मजिस्ट्रेट के द्वारा विद्यालय का भ्रमण किया जा रहा है। अस्तु आप सभी को निर्देशित किया जाता है कि विद्यालय प्रत्येक दशा में खुले रहें, जिससे विद्यालय भ्रमण के दौरान कोई असुविधा ना हो।
 उक्त कार्य निर्वाचन से संबंधित है अस्तु शिथिलता न बरती जाए, साथ ही नियमित सूचना विद्यालय के मुख्य द्वार पर चस्पा करा दे।
आज्ञा से
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
 उन्नाव

प्रारूप खंड शिक्षा अधिकारी का नाम
व मोबाइल नंबर........

प्रधानाध्यापक इंचार्ज/ शिक्षक का नाम व मोबाइल नंबर.........

विद्यालय बंद होने के बाद जिसके पास विद्यालय की चाबी रहती है, संबंधित का नाम, पद नाम व मोबाइल नंबर...........


His name and mobile number will be printed outside the school, and will not be a TC on the report card. See both the orders issued.

Order (1) Received from news media - TC of children of class 5, 8 is issued news with this title in social media.
According to this, District Basic Education Officer Pradeep Kumar Pandey has told the Principal through Block Education Officers that like every year, this year children will be promoted from April 1 to the next class and children of fifth and eighth will be issued TC. . The enrollment of children will be ensured by the school from April 1, except for the activities done with children in the classroom, most of the activities of 100 days campaign and Prerna Gyanotsav will be conducted in compliance with COBIT protocol.

The department has not conducted the annual examination set of children last year. Therefore, no report card will be payable to children this time.
The BSA cited instructions issued by the Director General of School Education that it would be appropriate to fill the teacher diary for the preparation of classroom teaching so that when the children come to school, the classroom teaching can be done with prior preparation. In addition to the teacher diary, all registers will be printed / purchased from the Composite Grant at the school level.

Via social media

Orders (2) will be made outside the school by writing their names and mobile numbers.

The above format was issued by the District Basic Education Officer, Unnao, ordering all the block education officers. According to this, the school is being visited by the Sector Magistrate and Zonal Magistrate in view of the Panchayat elections. It is directed to all of you that the schools should be open in every condition, so that there is no inconvenience during the school visit.
 The above work is related to the election, not to be lax, as well as to provide regular information to the main gate of the school.
with permission
District Basic Education Officer
 Unnao


Name of the Draft Education Officer
And mobile number ........

Name / Mobile Number of Principal Incharge / Teacher ………

After the closure of the school, which holds the key of the school, the relative's name, designation and mobile number ...........


कोई टिप्पणी नहीं: