महत्त्वपूर्ण सूचना वैक्सीन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु क्लिक करें । वेबसाइट लिंक एवं वैक्सीनेशन की समय सारणी सहित।:-
दिनांक 30 मई 2021 शाम से लिंक Cowin.gov.in पर 18 वर्ष से ऊपर वालो के लिए 01 जून से लगने वाले वैक्सीन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा । बिना रजिस्ट्रेशन से किसी को भी वैक्सीन नहीं लग सकेगी। आप सभी रजिस्ट्रेशन अवश्य कराएं ताकि समय से वैक्सीन लग सके ।
रजिस्ट्रेशन के अनुसार तय दिनांक और समय पर वैक्सीन अवश्य लगवाएं।
रजिस्ट्रेशन की प्रारम्भ तिथि एवं समय :-
30 मई 2021
बेवसाइट लिंक:-
वैक्सीन लगने की प्रारम्भ तिथि:-
01 जून 2021से ।
विशेष:-
उक्त लिंक के अतिरिक्त आरोग्य सेतु ऐप, उमंग ऐप पर भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। एक ही मो0 न0 से 4 व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
वैक्सीन अवश्य लगवाएं ।
सजग रहें, सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें ।साबुन से हाथ धुलते रहें, स्वच्छता अपनाएं ।
दो गज दूरी- मास्क है जरूरी ।
निवेदन:-
एक जागरूक नागरिक का कर्तव्य निभाते हुए उक्त सन्देश को प्रत्येक 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों तक प्रेषण में सहयोग करें ।
कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा
ये भी पढ़े - प्रमुख ख़बरें विभाग ki-
मध्यान्ह भोजन योजना हेतु सत्र 2020 21 के उपयोग विवरण हेतु उपभोग प्रमाण पत्र का नवीन format प्रारूप पीडीएफ के रूप में उपलब्ध है।जो जल्द ही विभाग द्वारा मांगे जाएंगे।
ब्लैक फंगस क्या है,क्या है यह ब्लैक फंगस नाम की बीमारी पूर्ण जानकारी
शिक्षकों हेतु महत्वपूर्ण आदेश प्रेरणा पोर्टल पर छात्र-छात्राओं के माता/पिता/ अभिभावकों के अद्यतन एवं प्रमाणिक बैंक खातों का विवरण उपलब्ध/अद्यतन कराए जाने के संबंध में महा निदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ का आदेश
SMC/ VEC बैंक के खातों में दिनांक 31 मार्च 2019 तक अवशेष धनराशि के सापेक्ष नवीन खाते में जमा कराई गई धनराशि का विवरण प्रेरणा पोर्टल पर डीसीएफ( data capture format) में फीड करने के संबंध में दिशा निर्देश
शिक्षक की ब्लैक फंगस से अस्पताल में मौत इस जिले का मामला
PET परीक्षा नोटिफिकेशन जारी देखें संपूर्ण नियम शर्तें,PET परीक्षा सिलेबस सहित पीडीएफ में देखे।
राज्य अध्यापक पुरस्कार वर्ष 2020-21 हेतु ऑनलाइन आवेदन की संपूर्ण प्रक्रिया चित्र सहित पीडीएफ एवं शासनादेश में उपलब्ध है।
बेसिक शिक्षा मंत्रालय का मृतक आश्रितों के लिये सराहनीय निर्णय बेसिक शिक्षा मंत्री का बयान-लखनऊ
शनि का नाम शनैश्चर क्यों ? पीपल वृक्ष की पूजा क्यों होती है ?जानिए इस पोस्ट में।
खंड शिक्षा अधिकारियों के अवकाश स्वीकृति के संबंध में विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन का आदेश
अतिमहत्वपूर्ण (पेरोल/ प्रपत्र 9) को मानव सम्पदा पर जाकर कैसे अंकित करें ?
पावना प्रपत्र 9 - पे रोल कैसे भरें ऑनलाइन मानव संपदा पोर्टल पर सरल भाषा में स्टेप बाई स्टेप समझें।
ये 13 पँजिकायें/रजिस्टर नवीन शैक्षिक सत्र 2021-22 से प्रयोग में लायी जायेंगी,टाइम एंड मोशन स्टडी के आधार पर विद्यालय स्तर पर 13 पंजिकाओं को व्यवहृत एवं अद्यतन किया जाना है।उक्त पँजिकायें नवीन शैक्षिक सत्र 2021-22 से प्रयोग में लायी जायेंगी।
0 टिप्पणियाँ