31 मई 2021 को वादा याद दिलाओ कार्यक्रम,शिक्षा मित्र 31 मई को पंचायत चुनाव में कोरोना से जान गवाने वाले शिक्षा मित्रों को देंगे श्रद्धांजलि
जरूरी सुचना
प्रदेश के समस्त शिक्षामित्र भाइयों और बहनों यह लड़ाई आपकी है संघर्ष आपका है आपको अपने परिवार के लोगों के लिए बच्चों के लिए मां-बाप के लिए संघर्ष करना है 31 मई 2021 को वादा याद दिलाओ कार्यक्रम अवश्य करें प्रमुख बिंदु इस प्रकार हैं।
आपको अपने परिवार के साथ में बैठ कर के एक दफ्ती या बैनर पोस्टर जो भी हो लेकर के बैठना है उसमें भारतीय जनता पार्टी को संबोधित करते हुए अपनी बात रखनी है एवं एक छोटा सा वीडियो बनाना है एक से डेढ़ मिनट का जिसको आप सोशल मीडिया व्हाट्सएप फेसबुक और ट्विटर पर सभी समाचार पत्रों को में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और राज्यपाल को ट्वीट करेंगे फोटो और वीडियो सहित।
आपको परिवार के साथ बैठकर के यह कार्यक्रम करना है उसमें उपवास का शब्द जोड़ दिया गया है तो घर में रहेंगे आप उपवास दिखाते हुए सारी प्रक्रियाएं करेंगे।
हमारे बीच में जो अब तक दिवंगत साथी नहीं रहे हैं पंचायत चुनाव और उसके पहले जो लोग ईश्वर को प्राप्त हो गए हैं, उनके परिवार के लोग अपने मृतक भाई-बहन पिता पुत्र बेटी मां की फोटो को रख कर के सरकार से अपील करेंगे वीडियो बनाएंगे और प्रेषित करेंगे सभी को।
उत्तर प्रदेश का लोकल इंटेलिजेंस का सूचना तंत्र एक्टिव हो गया है आज कई फोन आए सब से बात हुई है आप सभी लोग इस कार्यक्रम को 31 मई 2021 को अवश्य करें ये लड़ाई आपकी हमारी आप के परिवार की है अंतिम समय है बहुत से लोग गुमराह करने भी आएंगे लेकिन हम सभी को यह कार्यक्रम करना है।
उपरोक्त कार्यक्रम को जो भी आप फोटो वीडियो बनाएं उसको निम्न मेल पर जरूर भेजें एवं पत्र के माध्यम से भी अवगत कराएं मेल आईडी इस प्रकार है।
cmup@nic.in (cm यूपी की)
hgovup@gov.in(उत्तर प्रदेश राज्यपाल की)
याद रहे सनद रहे कार्यक्रम हर हाल में करना है इस मैसेज को प्रदेश के समस्त शिक्षा मित्रों तक पहुंचाएं जिम्मेदारी हम सब की है आपकी है
T सिंह एवं प्रदेश के समस्त सक्रिय शिक्षामित्र भाई-बहन साथी
घर से याद दिलाना है वादा
आपको कहीं नहीं जाना है बल्कि घर पर अपने परिबारीजनो के बीच रहकर ही करना है इसके लिए ३१-५-२०२१ दिन सोमवार को आप लोग चाहें तो २०१७ का बीजेपी का घोषणापत्र या अगर ना हो तो सफेद चार्ट अगर ना हो तो सफेद पेज पर मोटे पेन या मार्कर से जिस पर लिखा हो
माननीय मुख्यमंत्री महोदय संकल्प पत्र को पूरा करें
माननीय प्रधानमंत्री जी अपना बादा पूरा करें
शिक्षा मित्रों को नियमित शिक्षक बनाये या अगर और भी लिखना चाहें तो लिख सकते हैं को सभी परिजन अलग अलग (यानि परिबार मे ३ लोग हैं तो ३ पेज तैयार करके )पकड़ कर शोसल मीडिया पर फोटो डालने हैं ध्यान रहे कि ३१_५_२०२१ को शोसल मीडिया पर शिक्षा मित्रों के ही फोटो होने चाहिए ये कार्य तो सब कर सकते हैं और हां ध्यान रखें ये कार्यक्रम किसी संगठन बिशेष का नहीं है बल्कि आम शिक्षा मित्रों का है इसलिए हर शिक्षा मित्रों को इसमें प्रतिभाग करना है और इस पोस्ट को हर ग्रुप पर बायरल करना है
धन्यवाद
शिक्षा मित्र 31 मई को करेंगे धरना प्रदर्शन , पंचायत चुनाव में कोरोना से जान गवाने वाले शिक्षा मित्रों को देंगे श्रद्धांजलि
जनपद के समस्त शिक्षा मित्र साथियो संघठन द्वारा निर्णय लिया गया है कि जिस तरह उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा प्रदेश में भविष्य में होने वाले शिक्षा मित्रों , कर्मचारियों के आंदोलनों धरना प्रदर्शनों को रोकने के लिए 6 महीने के लिए एस्मा लगा दिया गया है जिससे कि हम शिक्षा मित्र अपनी मांगों के लिए कोई धरना प्रदर्शन या आंदोलन न कर सके । इसे देखते हुए हमने भी अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए सरकार को सरकार के तरीकों से ही अपने आंदोलन करने और अपनी मांग जारी रखने का निर्णय लिया गया । इसी कड़ी में प्रदेश के सभी शिक्षा मित्र 31 मई 2021 को सुबह 11 बजे अपने अपने घरों पर रहते हुए अपने परिवार के साथ सर्वप्रथम चुनाव ड्यूटी के कारण कोरोना से जान गवाने वाले सभी शिक्षा मित्रों को 2 मिनट का मौन धारण कर और काली पट्टी बांधकर शोक श्रदांजलि देंगे । इसके बाद अपने अपने घरों पर ही रहकर अपनी सहूलियत के हिसाब से आंगन छत , बरामदे आदि में दरी , चटाई , आदि बिछाकर अपने बच्चो परिवार के सदस्यों के साथ हाथों में अपनी मांगों की तख्ती लेकर बैठेंगे और धरना प्रदर्शन करेंगे । तख्ती में आप सरकार को उनका वायदा जो 2017 के घोषणा पत्र में 3 महीने में समस्याओं के समाधान का किया था , प्रधानमंत्री जी ने बनारस में किया था , 2018 में हाई पावर कमेटी बनाई गई थी उसका क्या निर्णय हुआ इन सब को याद दिलाने हेतु कोई भी स्लोगन अपने अपने स्तर से अपनी अपनी तख्ती पर लिखें और धरना प्रदर्शन करें । इस प्रदर्शन के माध्यम से सरकार से चुनाव में जान गवाने वाले शिक्षा मित्रों के परिवार को आर्थिक सहयोग राशि और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नोकरी की मांग की जाएगी और सरकार को 2017 के बीजेपी के घोषणा पत्र में शिक्षा मित्रों से किये गए गए वायदे को याद दिलाया जाएगा । और संघठन द्वारा ज्ञापन भी भेजा जाएगा । आप सभी उक्त प्रदर्शन की फोटो वीडियो बनाएं और जितने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का आप स्तेमाल करते है उन सभी पर पोस्ट/ शेयर करें ।
मित्रो सरकार हमें धरना प्रदर्शन करने से रोक सकती है लेकिन हमारी आवाज को दवा नही सकती हम पूर्व में इसी सरकार द्वारा दिखाए गए रास्तो पर चलकर अपनी आवाज उठानी है , किसी भी समस्या के लिए मुझे सम्पर्क करें ।
मित्रो इन्ही शब्दो के साथ कि "
जिनके हाथों में पत्थर नहीं होता
उनके प्रश्नों का कोई उत्तर नहीं होता
शिक्षा मित्र एकता जिंदाबाद
जिला अध्यक्ष
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ मथुरा
उपरोक्त सूचना WhatsApp से कॉपी /पेस्ट वायरल पोस्ट/ख़बर
0 टिप्पणियाँ