कन्ट्रोल रूम से प्राप्त किया जा सकता है खाली देकर भरा ऑक्सीजन सिलेन्डरः उन्नाव
होम आइसोलेट मरीज को नहीं होगी ऑक्सीजन की कमीः जिलाधिकारी,
उन्नाव से 17 मई 2021 (सू0वि0)
जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार के निर्देशन में डिप्टी कलेक्टर (प्रभारी- इन्टीग्रेटेड राहत कोविड कन्ट्रोल रूम), श्री अंकित शुक्ला ने बताया कि जनपद में होम आइसोलेट कोविड-19 मरीजों के लिए शासन की मंशा के अनुरूप जिला प्रशासन द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है, जिसमें कोई भी होम आइसोलेट मरीज जिला कलेक्ट्रेट में स्थापित कोविड कंट्रोल रूम में खाली ऑक्सीजन सिलेंडर देकर भरा हुआ सिलेंडर प्राप्त कर सकते हैं।
प्रभारी कन्ट्रोल रूम ने बताया कि भरा हुआ सिलेंडर प्राप्त करने हेतु कन्ट्रोल रूम में खाली ऑक्सीजन सिलेंडर, चिकित्सक के उपचार का पर्चा (जिसमें मरीज को ऑक्सीजन की आवश्यकता दर्शित हो), मरीज का आधार कार्ड और जिस व्यक्ति द्वारा भरा हुआ ऑक्सीजन सिलेंडर प्राप्त किया जायेगा उस व्यक्ति का भी आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा।
उन्होंने बताया कि इससे जनपद में होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की ऑक्सीजन की जरूरत पूरी होगी। उन्होंने बताया कि साथ ही ऐसे मरीज जिनका ऑक्सीजन लेवल 92-93 प्रतिशत से कम हो तो वे तत्काल कंट्रोल रूम के
0515-2820707, 0515-2820256, 9454417165
नम्बरों पर सूचित करें।
-----------------
जिला सूचना कार्यालय, उन्नाव।
द्वारा सोशल मीडिया
Oxygen cylinders filled with empty can be obtained from the control room: Unnao
Home isolating patients will not have oxygen deficiency: DM
17 May 2021 from Unnao (T.V.)
Under the direction of District Magistrate Mr. Ravindra Kumar, Deputy Collector (In-Charge Integrated Relief Kovid Control Room), Mr. Ankit Shukla informed that the district administration made arrangements to provide oxygen cylinders for the Home Isolated Kovid-19 patients in the district as per the intention of the government. In which any home isolate patient can get the filled cylinder by giving an empty oxygen cylinder in the Kovid control room set up in the District Collectorate.
The control room in charge said that to get the filled cylinder, the empty oxygen cylinder in the control room, the doctor's treatment form (showing the need of oxygen to the patient), the patient's Aadhar card and the person by whom the filled oxygen cylinder will be obtained. It will also be mandatory for that person to bring an Aadhaar card.
He told that this will fulfill the oxygen needs of the patients living in home isolation in the district. He said that at the same time, patients whose oxygen level is less than 92-93 percent, then immediately inform them on
0515-2820707, 0515-2820256, 9454417165
numbers of the control room.
-----------------
District Information Office, Unnao.
Via social media
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें