21 मई 2021

Covid-19 महामारी के दृष्टिगत 30 जून तक बंद रहेंगे बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन कक्षा 1 से 8 तक विद्यालय ई पाठशाला रहेगी संचालित देखिए सचिव का आदेश।

Covid-19 महामारी के दृष्टिगत 30 जून तक बंद रहेंगे बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन कक्षा 1 से 8 तक विद्यालय ई पाठशाला रहेगी संचालित देखिए सचिव का आदेश।

सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा समस्त जिला
बेसिक शिक्षा अधिकारी उत्तर प्रदेश को उपरोक्त पत्र के माध्यम से संबोधित करते हुए निर्देश जारी किए, जिसके अंतर्गत पूर्व में 20.05.2021 तक कक्षा एक से कक्षा आठ के समस्त परिषदीय/ मान्यता प्राप्त/ अशासकीय विद्यालय/ कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं अन्य बोर्ड विद्यालयों में शैक्षिक कार्य बंद किए जाने तथा इस अवधि में छात्र छात्राओं को विद्यालय में उपस्थित नहीं रहने के आदेश हुए थे।
साथ ही परिषदीय शिक्षकों/ शिक्षामित्रों/ अनुदेशकों को वर्क फ्रॉम होम/ घर से कार्य करने निर्देशित किया गया था।
दिनांक 19 मार्च 2021 को जारी सचिव के निर्देश के अनुसार अब कक्षा एक से कक्षा 8 तक के मान्यता प्राप्त अशासकीय विद्यालय एवं अन्य बोर्ड के समस्त विद्यालयों में ऑनलाइन पठन-पाठन के अनुमति प्रदान की जाती है। बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन कक्षा 1 से 8 तक के संचालित विद्यालयों में पठन-पाठन की गतिविधियां ई पाठशाला के माध्यम से संचालित रहेंगी एवं कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत दिनांक 30 जून 2021 बंद रहेंगे। जिला प्रशासन अधिकारी द्वारा परिषदीय शिक्षकों/ शिक्षामित्रों/ अनुदेशकों को दिए जाने वाले शासकीय कार्य दायित्व हेतु यथा आवश्यक उनकी तैनाती एवं शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।

संपूर्ण विवरण हेतु उपरोक्त आदेश पत्र शासन आदेश का अवलोकन करें।


कोई टिप्पणी नहीं: