20 मई 2021

एनoपीoएसo में जमा हुआ इन महीनों का कंट्रीब्यूशन चेक करें अपना एनपीएस खाता ऐसे।

एनoपीoएसo में जमा हुआ इन महीनों का कंट्रीब्यूशन चेक करें अपना एनपीएस खाता ऐसे।


माह - मार्च अप्रैल मई-जून july-august 2020 का एनपीएस कंट्रीब्यूशन दिनांक 19 मई 2021 को सभी एनपीएस खाताधारकों के अकाउंट में क्रेडिट हो गया है।परंतु अभी पिछले 8 माह का कॉन्ट्रिब्यूशन प्राप्त होना बाकी है।


बहुत से शिक्षकों का एनपीएस खाता जारी हो चुका है। जिसमें एनपीएस कटौती होती रहती है। परंतु समय पर जमा ना होकर यह कंट्रीब्यूशन सरकार के द्वारा जारी ग्रांट के आधार पर होता है। जिसके कारण हम सब की कटौती तो समय पर होती है, परंतु कंट्रीब्यूशन लेट में जमा होता है। जिस वजह से पिछले सत्र 2020 का माह मार्च अप्रैल मई-जून july-august 2020 का एनपीएस कंट्रीब्यूशन दिनांक 19 मई 2021 को सभी एनपीएस खाताधारकों के अकाउंट में क्रेडिट हो गया है। 


एनपीएस चेक करने के तरीके

1. एनपीएस चेक करने के लिए एनपीएस की वेबसाइट पर जाकर अपने पुराना आईडी से लॉग इन करने पर अपना कॉन्ट्रिब्यूशन किन कंपनियों में और अब तक की योजनाओं में लगा हुआ, एनएवी एवं प्राप्त ब्याज देख सकते हैं।


2. एनपीएस के एप द्वारा लॉगइन करके अपना विवरण देखा जा सकता है।


एनपीएस खाता चेक करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपने खाते में अब तक कितना कंट्रीब्यूशन हुआ है देखें।

👇👇👇👇👇👇👇👇👇


Download File



एनपीएस की एप का link-

👇👇👇👇👇👇👇👇


https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/p/blog-page_2.html


कोई टिप्पणी नहीं: