10 जून 2021

ब्लैक फंगस से बदायूं के शिक्षामित्र की दिल्ली में मृत्यु,Black fungus se badayun ke a shikshamitra ki Delhi mein maut

ब्लैक फंगस से बदायूं के शिक्षामित्र की दिल्ली में मृत्यु,Black fungus se badayun ke a shikshamitra ki Delhi mein maut



36 वर्षीय रामकुमार बरेली के ब्लाक कादरचौक के गांव राजीव नगर के प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत थे।
मई की शुरुआत में उन्हें तेज बुखार आने लगा, बाद में उनकी आंखों में सूजन आना शुरू हुई और सर में तेज दर्द होने लगा।

 उन्होंने एक रिश्तेदार को इसकी जानकारी दी। रिश्तेदार उन्हें लेकर बदायूं में एक प्राइवेट हॉस्पिटल में दिखाया, जहां डॉक्टर ने बताया कि उन्हें ब्लैक फंगस हो सकता है। बरेली के एक अस्पताल में बाद में उन्हें के जाया गया। जहां जांच में ब्लैक फंगस की पुष्टि हो गई। जिस पर उन्हें डॉक्टर ने दिल्ली रेफर कर दिया। 30 मई को दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में इन्हें भर्ती कराया गया। मंगलवार को उन्होंने दम तोड़ दिया।

बरेली जिले में ब्लैक फंगस मिलने पर एक युवक को बरेली और दो दिल्ली में भर्ती कराए गए थे। जिनमें एक यह भी थे।


ओम शांति

द्वारा -सोशल मीडिया


कोई टिप्पणी नहीं: