10 जून 2021

शिक्षकों की भांति वेतन और नौकरी की सुरक्षा मिले शिक्षामित्रों को-अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ

शिक्षकों की भांति वेतन और नौकरी की सुरक्षा मिले शिक्षामित्रों को-अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ



शिक्षामित्र जून की चिलचिलाती गर्मी में जून की रोजी-रोटी को लेकर परेशान है। जिस पर विभिन्न संगठनों शिक्षा मित्र संघ द्वारा कई मंत्रियों सांसदों नेताओं के माध्यम से सरकार को ज्ञापन शासन को प्रार्थना पत्र टि्वटर फेसबुक आदि एवं हेस्टैक से अपनी नौकरी की सुरक्षा और शिक्षकों के समान वेतन को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।


इसी क्रम में अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को जन्मदिन की शुभकामनाओं सहित एक पत्र के माध्यम से शिक्षामित्रों को शिक्षकों के समान सुविधाएं वेतन एवं नौकरी की सुरक्षा की बात कही।


 उन्होंने पत्र में प्रदेश के शिक्षामित्रों की समस्याओं के निस्तारण हेतु आवश्यक कदम उठाए जाने का आग्रह किया है।

 पत्र में उन्होंने लिखा है कि उत्तर प्रदेश में कार्यरत शिक्षामित्र हमारी शिक्षा प्रणाली की रीढ़ हैं और कड़ी मेहनत, से वह अपना कार्य कर रहे हैं। उनको जून महीने का मानदेय दिए जाने पर राज्य सरकार विचार कर फैसला ले। जिससे शिक्षामित्रों के परिवार के लिए भी जून के महीने में अपने परिवार को चलाने में किसी तरह की मुश्किल का सामना ना करना पड़े। शिक्षामित्रों को तो वैसे बहुत कम राशि मानदेय के रूप में मिलती है। शिक्षामित्रों के लिए भी शिक्षक के समान वेतन और नौकरी की सुरक्षा प्रदान की जाए। उनके साथ भेदभाव करना ठीक नहीं है।


इस पर शिक्षा मित्र संघ के पदाधिकारियों ने रामपाल जी को धन्यवाद दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: