ज्ञापन पत्र देकर सरकार को शिक्षामित्र एवं अनुदेशक संघ नें अपना याद दिलाया वादा|विजय किरन आनंद को दिया ज्ञापन।
कल दिनाँक 21 जून 2021 को प्रदेश के प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ एवं अनुदेशक संघ द्वारा अपना नारा "वादा निभाओ शिक्षामित्र बचाओ" एवं "अनुदेशक नियमतीकरण" कार्यक्रम के तत्वाधान में प्रदेश कार्यकारिणी के आव्हान पर कुलदीप शुक्ला जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शिक्षामित्र संघ) उन्नाव एवं शशांक मिश्रा प्रदेश अध्यक्ष (अनुदेशक संघ) के संयुक्त नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विभाग के प्रमुख अधिकारियों के माध्यम से माननीय मुख्य मन्त्री जी को ज्ञापन प्रेषित किया गया।
ये भी पढ़ो - माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के खोले जाने के विषय में | सचिव का आदेश
ज्ञापन कार्यक्रम के अन्तर्गत सबसे प्रथम प्रशासनिक अधिकारी विजय किरण आनंद महानिदेशक स्कूल शिक्षा उ.प्र. शासन तथा ,प्रशासनिक अधिकारी रेणुका कुमार अपर सचिव बेसिक शिक्षा एवं प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी को ज्ञापन पत्र सौंपा गया।
इस ज्ञापन के द्वारा शिक्षा मित्रों/अनुदेशकों नें एक बार पुन: सरकार को स्मरण दिलाया कि विधान सभा चुनाव संकल्प पत्र 2017 में शिक्षामित्रों की समस्याओं को तीन महीनों के अन्दर निस्तारित करनें का वादा किया गया था। तथा अनुदेशकों को 2016-17 में केन्द्र सरकार के द्वारा PAB की बैठक में पारित रु 17000 का मानदेय दिलवाने का अनुरोध किया तथा अब तक का समस्त अवशेष एरियर के भुगतान करने की मांग की।
केंद्र में उस समय BJP की सरकार थी एवम इस आश्वाशन से खुश होकर शिक्षामित्रों/अनुदेशकों नें अधिकाधिक BJP को वोट किया था, ताकि केन्द्र व राज्य में एक ही पार्टी की सरकार होनें पर शिक्षामित्रों/अनुदेशको की समस्याओं के समाधान में कोई अड़चन न आये ।लेकिन चार साल से अधिक समय गुजर जानें के बाद भी शिक्षामित्रों/अनुदेशकों के भविष्य के सन्दर्भ में कोई स्थाई नीति नहीं बन पायी है । इस बीच प्रदेश में 4000 से अधिक शिक्षामित्रों/अनुदेशकों की हार्टअटैक , आत्महत्या ,मानसिक तनाव, बीमारी व गरीबी के कारण मृत्यु हो गयी।
अब सभी अपनें भविष्य को लेकर चिंतित है क्योकि अब इस मंहगाई के दौर में 10 और 7 हजार मानदेय में पेट पालना मुश्किल हो गया है ,अब हम लोगों के उपर बच्चों तथा माता पिता की जिम्मेदारी भी है । जून के महीनें में शिक्षामित्रों/अनुदेशकों को मानदेय भी नहीं मिलता है ।
अतः अब शिक्षामित्र/अनुदेशक माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी तथा माननीय मुख्यमंत्री योगी जी से नियमितीकरण ,12 माह का स्थायी वेतन, 62 वर्ष तक सेवा पूर्ण करने की मांग कर रहें हैं ।
इस अवसर पर कुलदीप शुक्ल, शशांक मिश्रा,रवि रावत,आदि कई पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
साभार - सोशल मीडिया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें