UNNAO| [69000 सहायक शिक्षक भर्ती]|चयनितों के काउंसिलिंग से अवशेष बचे 12 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग के संबंध में।
जनपद उन्नाव हेतु कुल आवंटित अभ्यर्थियों की संख्या =115,
दिनांक 28 जून 2021 को उपस्थित होकर काउंसलिंग करवाने वाले अभ्यर्थियों की संख्या=103,
शेष अभ्यर्थी जिनकी काउंसलिंग दिनांक 29.06.2021( अंतिम तिथि) को होना है=12.
आग्रह निवेदन शेष 12 अभ्यर्थी जिनका चयनित उन्नाव के लिए आवंटित सूची में नाम है, वे सभी दिनांक 29 जून 2021 को प्रातः 10:00 से सायं काल 5:00 बजे तक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान उन्नाव के परिसर में स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज उन्नाव में समस्त कागजात/ पत्रावली सहित स्वयं उपस्थित होकर काउंसलिंग करवा ले।
[covid प्रोटोकॉल का पालन करें]
ध्यान रहे दिनांक 29 जून 2021 काउंसलिंग कराने का अंतिम दिन है। इसके पश्चात काउंसलिंग नहीं होगी।
अतः से छूटे हुए अभ्यर्थि दिनांक 29 जून 2021 को ही काउंसलिंग करवा लें। यदि कहीं कोई असुविधा हो तो जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उन्नाव के मोबाइल फोन 9453004177 पर वार्ता कर सकते हैं।
UNNAO| [69000 Assistant Teacher Recruitment]| Regarding the counseling of the 12 candidates remaining from the counseling of the selected.
,
Total number of candidates allotted for district Unnao = 115,
Number of candidates appearing for counseling on 28th June 2021 = 103,
Remaining candidates whose counseling is to be held on 29.06.2021 (last date) = 12.
Request Request Remaining 12 candidates whose names are in the allotted list for selected Unnao, all of them will be on 29th June 2021 from 10:00 am to 5:00 pm, Government Girls Inter College Unnao located in the premises of District Institute of Education and Training, Unnao. Attend counseling with all the documents / papers in yourself.
[follow covid protocol]
Keep in mind that the date 29 June 2021 is the last day for counseling. There will be no counseling after that.
Therefore, the candidates who have missed out should get counseling done on 29th June 2021 only. If there is any inconvenience, the District Basic Education Officer can talk to Unnao on mobile phone 9453004177.
0 टिप्पणियाँ