12 जुलाई 2021

बीआरसी कार्यालय पर उपस्थित होकर डाटा फीडिंग का कार्य अभिलंब पूर्ण कराने।

बीआरसी कार्यालय पर उपस्थित होकर डाटा फीडिंग का कार्य अभिलंब पूर्ण कराने,समस्या निवारण हेतु beo का निर्देश इस ब्लॉक में।


 समस्त प्रधानाचार्य/ शिक्षक/ समस्त प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक विद्यालय/ समस्त नोडल/ शिक्षक संकुल शिक्षक विकासखंड मियागंज उन्नाव को संबोधित करते हुए,


 खंड शिक्षा अधिकारी मियागंज उन्नाव द्वारा पत्र जारी किया गया, जिसमें कार्यालय मध्यानह भोजन प्राधिकरण उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदत्त निर्देशों के क्रम में कोविड-19 महामारी के कारण वित्तीय वर्ष 2020-21 में विद्यालय बंद होने की दशा में खाद्य सुरक्षा भत्ता अधिनियम के अंतर्गत मध्यानह भोजन योजना से आच्छादित विद्यालयों में नामांकित समस्त छात्रों को खाद्यान्न एवं परिवर्तन लागत का वितरण किया जा रहा है।



उपरोक्त के अनुपालन में समस्त विद्यालयों द्वारा 76,49, 124, 138 दिवसों हेतु छात्रों में परिवर्तन लागत एवं खाद्यान्न का वितरण कराते हुए वितरण संबंधी सूचना तत्काल प्रेरणा पोर्टल पर अंकित की जानी है। प्रेरणा पोर्टल पर डाटा फीड करने के संबंध में किसी भी प्रकार की असुविधा के निवारण हेतु न्याय पंचायत वार कल दिनांक 12 जुलाई 2021 दिन सोमवार को बीआरसी कार्यालय पर उपस्थित होकर डाटा फीडिंग का कार्य अभिलंब पूर्ण कराना सुनिश्चित करें ।


अटिया करहिया, ताजपुर, परेंदा, मुस्तफाबाद मांखी की दिनांक 12 जुलाई 2021 को समय प्रातः 10:00 बजे


एवं


 आसीवन, मुजफ्फरपुर सर्रा,  बरहा कला, तियर, पाठकपुर,12 जुलाई 2021 दोपहर 12:00 बजे।


 आज्ञा से खंड शिक्षा अधिकारी मियागंज उन्नाव।


समस्त विवरण के लिए नीचे दिए हुए आदेश पत्र को देखें।




कोई टिप्पणी नहीं: