शिक्षकों को प्रेरणा पोर्टल पर एक्सेल शीट को डाऊनलोड करते हुए उसे भरकर पुनः अपलोड करना है देखें स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया।
सभी NPRC को आदेशित किया जाता है कि अपने विद्यालय के MDM के अंतर्गत 49 दिन, 76 दिन, 124 दिन, 138 दिन का ख़ाद्ध्यान व धनराधि के लिए उक्त यूजर मैनुवल (टीचर्स लॉग इन) मे दिए गए निर्देशानुसार,
सभी प्रधान शिक्षकों/सहायक शिक्षकों को प्रेरणा पोर्टल पर एक्सेल शीट को डाऊनलोड करते हुए, उसे भरकर पुनः अपलोड करना है। प्रेरणा पोर्टल पर Bank Data Upload में जाकर Teacher Login में MDM में दर्ज मोबाइल नंबर लिखा जाएगा, तत्पश्चात एक OTP आएगा, उस OTP को डालने के बाद कई बार क्लिक करने के बाद आपके विद्यालय की सभी DCF खुल जाएँगी, जिन्हें क्लास वाइज डाउनलोड करके भरना है, फिर अपलोड कर देना है। कार्य अति महत्वपूर्ण है। सभी विद्यालयों को कार्य अति शीघ्र पूर्ण करना है, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य न होगी। सभी न्याय पंचायत प्रभारी उक्त कार्य को अति शीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करें, व प्रतिदिन कार्य की समीक्षा भी करते रहें एवं BEO को भी प्रतिदिन अवगत कराते रहें।
शिक्षकों को प्रेरणा पोर्टल पर एक्सेल शीट को डाऊनलोड करते हुए उसे भरकर पुनः अपलोड करना है देखें स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया का पीडीएफ फाइल डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए हुए बटन पर क्लिक करें, अथवा ऊपर दिए हुए चित्र पर क्लिक करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें