मोहल्ला क्लास लगाने गए शिक्षक को कुत्ते ने काटा|बेसिक शिक्षकों ने मोहल्ला कक्षा का किया विरोध।
कौशांबी , शासन द्वारा जारी निर्देश के अनुक्रम में 1 जुलाई से परिषदीय विद्यालय खोल दिए गए, जिसमें शिक्षकों का आना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त बच्चों को मोहल्ला क्लास लगा कर पढ़ाने का कार्य भी बहुत से शिक्षक कर रहे हैं।
बेसिक शिक्षकों ने मोहल्ला कक्षा का विरोध किया है । उन्होंने इसके बदले बच्चों को विद्यालय आने की अनुमति देने का सुझाव दिया है। उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ कि शुक्रवार की हुई ऑनलाइन बैठक में इसका विरोध किया गया। संघ के संरक्षक ने बताया कि मोहल्ला कक्षा के लिए शिक्षकों खासकर महिला शिक्षिकाओं को गांव में पढ़ाने में समस्या आ रही है। उन्होंने कहा मोहल्ले में बच्चों को एकत्रित करने के बजाय विद्यालय में बुलाने का आदेश होना चाहिए। बैठक में नए शिक्षकों को वेतन देने, जिले के अंदर व अंतर्जनपदीय स्थानांतरण, पदोन्नति और जिलों का फ्रिज किया हुआ महंगाई भत्ता, कैशलेस चिकित्सा, एरियर भुगतान आदि मांगें उठाई गई।
उन्होंने बताया 9 और 15 अगस्त को दोबारा पुरानी पेंशन की मांग को लेकर ट्विटर पर अभियान चलाया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें