सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

मृत्यु अथवा त्याग पत्र के कारण |परिषदीय विद्यालयों में रिक्त हुए रसोइयों के पद पर मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत रसोईया चयन के संबंध में आदेश:

मृत्यु अथवा त्याग पत्र के कारण |परिषदीय  विद्यालयों में रिक्त हुए रसोइयों के पद पर मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत रसोईया चयन के संबंध में आदेश:


धर्मेंद्र सिंह अनु सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा मध्यान भोजन प्राधिकरण उत्तर प्रदेश लखनऊ के निदेशक को उपरोक्त पत्र के द्वारा सूचित किया है कि दिनांक 14 सितंबर 2021 को जारी पत्र के संदर्भ को ग्रहण करें।

1. जिसके द्वारा विशेष कारणों जैसे रसोइयों की मृत्यु हो जाने अन्यत्र प्रयास करने, निजी कारणों से त्यागपत्र देने अथवा ग्राम प्रधान बन जाने इत्यादि कारणों से रिक्त हुए रसोइयों के पद पर रसोईया चयन की कार्यवाही शासनादेश दिनांक 4 अक्टूबर 2019 में दी गई व्यवस्था के अनुसार पूर्ण कराकर मध्यान भोजन योजना का सुचारू रूप से संचालन कराने हेतु अनुमति प्रदान करने का अनुरोध किया गया है।

उक्त के संबंध में मुझे यह करने का निर्देश हुआ है की वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021 22 में विशेष कारणों यथा - रसोइयों की मृत्यु हो जाने अन्यत्र प्रयास करने निजी कारणों से त्यागपत्र देने अथवा ग्राम प्रधान बन जाने इत्यादि के कारणों से विद्यालय में नियत पद केे सापेक्ष वर्तमान में रसोइयों के कितने पद रिक्त हैं की सूचना शासन आज ही उपलब्ध कराने का कष्ट करें।

समस्त विवरण को समझने के लिए उपरोक्त पत्र का अवलोकन करें।

Order regarding selection of cooks under mid-day meal scheme on the post of cooks who became vacant in council schools due to death or resignation letter:



Dharmendra Singh, Under Secretary, Government of Uttar Pradesh has informed the Director of Mid Day Meal Authority, Uttar Pradesh, Lucknow, through the above letter, to accept the reference of the letter issued on 14th September 2021.

1. By which the process of selection of cooks on the post of cooks who became vacant due to special reasons like death of cooks, efforts elsewhere, resignation due to personal reasons or becoming village head etc. According to the arrangement given in the mandate dated 4 October 2019 It has been requested to grant permission for the smooth operation of the mid-day meal scheme after completion.

In relation to the above, I have been directed to do that in the current financial year 2021 22, in relation to the post fixed in the school due to special reasons such as death of cooks, resignation due to personal reasons or becoming village head etc. At present, how many posts of cooks are vacant, the government should take the trouble of providing information today.

Refer the above letter to understand all the details.


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कमपोजिट विद्यालय हेतु समय सारणी टाइम टेबल कक्षा 1 से 8 तक प्रारूप।

कमपोजिट विद्यालय हेतु समय सारणी टाइम टेबल कक्षा 1 से 8 तक प्रारूप। उपरोक्त टाइम टेबल समय सुबह 9 से शाम 3 बजे हेतु बनाया गया है।जिनमें आठ अध्यापकों द्वारा शिक्षण किया गया है,परंतु आप जितने अध्यापक चाहें उनको अपने हिसाब से सेट कर सकतें हैं।ये एक प्रारूप है जो आपको अपने विद्यालय के समय सारणी को बनाने में सहायता करेगा। https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2020/12/unnao_17.html नोट - आपको शिक्षण संबंधित ,शासनादेश संबंधित ,विभिन्न फॉरमैट,प्रारूप ,प्रशिक्षण ,शिक्षण,ऐप,अवकाश,इत्यादि के विषय में कोई सहायता कि आवश्यकता हो तो हमारी वेबसाइट पर कमेंट करें या ईमेल करें। https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2020/12/e-pathshala.html अथवा आप कोई भी शिक्षण सामग्री,सूचना , वेबसाइट पर साझा करना चाहते हैं तो भी कॉमेंट करें मेरे वेबसाइट को अपने ब्लॉक ,जिले के व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर करें ताकि आपके सहयोग से लोगों का भला हो सके और आप सुखी रहें। Time Table for Composite School Time Table Class 1 to 8 The above time table is made from 9 am to 3 pm. Teaching is done by eight teachers, but you can set as

मकान किराया रसीद प्रारूप/ फॉर्मेट|House rent receipt format / format.

मकान किराया रसीद प्रारूप/ फॉर्मेट/ House rent receipt format / format. आयकर विवरणी जमा करने का समय नजदीक आ रहा है बहुत से साथियों को मकान किराया रसीद नहीं उपलब्ध हो पाने की स्थिति में उपरोक्त फॉर्मेट को प्रिंटआउट के रूप में एक पेज में दो निकलवा ले जिसको साक्ष्य के रूप में आप विवरण के साथ संलग्न कर सकते हैं इसके साथ ही मकान मालिक का पैन कार्ड भी होना अनिवार्य है अतः आप उपरोक्त फॉर्मेट को अपनी सुविधानुसार प्रयोग कर सकते हैं अन्य किसी प्रकार की जानकारी के लिए कृपया नीचे दिए हुए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें सब्सक्राइब करके प्रश्न पूछे अथवा व्हाट्सएप नंबर पर जाकर अपने विचार रखें आप की शंकाओं का समाधान करने हेतु आपकी सुविधा के लिए सभी प्रकार की सूचना उपलब्ध कराने हेतु ही टीवी न्यूज़ उन्नाव पोर्टल वेबसाइट तैयार की गई है आप सब का आभार, धन्यवाद, स्वागतम। HRA KAISE निकलें- आप अपने सकल मूल वेतन और महंगाई का योग कर ले. इसको 0.1 से गुणा कर दे. फिर इसमे अपना प्राप्त hra जोड़ के 12 से भाग दे दे. जो उत्तर आएगा उतना मासिक किराया दिखा सकते हैं. आप सभी की सुविधा के लिए नीचे आपका पे ग्रेड और मूलवेतन के अ

Prerna print rich material का करें इस प्रकार प्रयोग प्राथमिक स्कूल में

print rich material का करें इस प्रकार प्रयोग प्राथमिक स्कूल में नीचे दिए शीर्षक वाले प्रिंट दीवार पर चस्पा करना है ।👇👇👇👇 कक्षा 1,2,3 में विषय  - भाषा -  कविता/कहानी 1. चींटी 2.अलमारी 3.हाथी 4.काशीफल 5.बरसात 6.पतंग और बकरी 7.दो चींटी  8.रामसहाय की साइकिल 9.मेंढक का गाना 10.भालू और मदारी  नीचे दिए शीर्षक वाले प्रिंट गतिविधि के बाद अलमारी में रखना है पर चस्पा करें ।👇👇👇👇 कक्षा 1,2,3 में विषय  - भाषा - चित्र 1.कुश्ती 2.मेला 3.होली 4.खेत 5.ट्रैफिक 6.बाजार 7.गांव 8.खेल 9.बारिश 10.घाट नीचे दिए शीर्षक वाले प्रिंट दीवार पर चस्पा करना है ।👇👇👇👇 कक्षा 1,2,3 में विषय  - गणित - चार्ट 1.प्री नम्बर कॉन्सेप्ट 2. प्री नम्बर कॉन्सेप्ट 3. प्री नम्बर कॉन्सेप्ट 4. प्री नम्बर कॉन्सेप्ट 5.मापन की अवधारणा 6. मापन की अवधारणा 7.नम्बर सिस्टम  8.डाटा हैंडलिंग 9. डाटा हैंडलिंग 10.ज़्योमेट्री नीचे दिए शीर्षक वाले प्रिंट गतिविधि के बाद अलमारी में रखना है पर चस्पा करें ।👇👇👇👇 कक्षा 1,2,3 में विषय  - गणित - चार्ट 1. 1-9 संख्या कार्ड 2.जोड़ कार्ड 3.गिनती कार्ड 4.गणित अवधारणा बोर्ड 5. गणित अवधारणा ब