24 सितंबर 2021

स्कूल रेडीनेस प्रशिक्षण हेतु डी.एल.टी के अभिमुखीकरण हेतु के संदर्भ में प्राचार्य डायट का पत्र उन्नाव जिले में।

स्कूल रेडीनेस प्रशिक्षण हेतु डी.एल.टी के अभिमुखीकरण हेतु के संदर्भ में प्राचार्य डायट का पत्र इस उन्नाव में।

उपर्युक्त विषयक राज्य
परियोजना निदेशक स्कूल शिक्षा के दिनांक 16 अगस्त 2021 के पत्र के संदर्भ में जिसके द्वारा डी एल टी के प्रशिक्षण कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशिक्षण की बैच वार तिथि व समय उपरोक्त सारणी में दिया हुआ है जिसके अनुसार:

1.प्रथम बैच में,

 नगर क्षेत्रउन्नाव, हसनगंज, सफीपुर, पुरवा, सुमेरपुर से

 45 प्रतिभागियों को

 दिनांक 22 सितंबर 2021 से 23 सितंबर 2021

 समय प्रातः 8:15 बजे से 11:00 बजे तक

2.द्वितीय बैच में,


बांगरमऊ ,गंज मुरादाबाद, फतेहपुर 84, औरास, मियागंज,


45 प्रतिभागियों को

 दिनांक 24 सितंबर 2021 से 25 सितंबर 2021

 समय प्रातः 8:15 बजे से 11:00 बजे तक

3.तृतीय बैच में,

हिलौली, बिछिया, बीघापुर, नवाबगंज,

45 प्रतिभागियों को

 दिनांक 27 सितंबर 2021 से 28 सितंबर 2021

 समय प्रातः 8:15 बजे से 11:00 बजे तक

4.चौथे बैच में,

सिकंदरपुर करण, सिकंदरपुर सरोसी, असोहा,

39 प्रतिभागियों को

 दिनांक 29 सितंबर 2021 से 30 सितंबर 2021

 समय प्रातः 8:15 बजे से 11:00 बजे तक,

प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उपरोक्त अति महत्वपूर्ण प्रशिक्षण में प्रतिभाग हेतु उपरोक्त प्रतिभागियों को निर्धारित तिथि व समय पर अन्य विभागीय कार्यों से पृथक रखते हुए समुचित नेटवर्क क्षेत्र में रहने एवं निष्ठा पूर्वक प्रशिक्षण लेने हेतु निर्देशित करने का कष्ट करें।

संपूर्ण विवरण हेतु उपरोक्त पत्र आदेश का ध्यान से आलोकन करें।

कोई टिप्पणी नहीं: