8 सितंबर 2021

उत्तर प्रदेश में स्कूलों के सफल पुन: प्रारंभ होने पर किए जाने वाले महत्वपूर्ण कार्य।

उत्तर प्रदेश में स्कूलों के सफल पुन: प्रारंभ होने पर किए जाने वाले महत्वपूर्ण कार्य।



सभी BSA,BEO,school कृपया ध्यान दें


गतिमान सत्र हेतु छात्र छात्राओं को निशुल्क यूनिफॉर्म जूता मोजा बैग इत्यादि के सापेक्ष डीबीटी के माध्यम से समतुल्य धनराशि हस्तांतरित करने की प्रक्रिया पर शीघ्र निर्णय होने वाला है।

इस प्रक्रिया हेतु अत्यंत अल्प समय में कई महत्वपूर्ण कार्य किए जाने हैं ।

अतः उच्चस्थ स्तर से जनपदों द्वारा इसी सप्ताह निम्न दो कार्य पूर्ण किए जाने की अपेक्षा है।


1.विद्यालय में कक्षा 1 तथा 6 के नए नामांकित छात्रों का इसी सप्ताह में प्रेरणा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराएं।


2.कक्षा 1 से 8 तक के सभी पात्र छात्रों के माता-पिता/ अभिभावक का आधार एवं उक्त आधार से जुड़ा हुआ बैंक खाता अनिवार्य रूप से संग्रहित कर ले।


R T,APD SSA


सभी BSA/ BEO/ DC/ SRG/ ARP ध्यान दे


उत्तर प्रदेश में स्कूलों के सफल पुन: प्रारंभ को मिशन प्रेरणा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जाएगा।


हम आपसे अनुरोध करते हैं कि अपने जिले और ब्लॉक के स्कूलों में शिक्षकों द्वारा अपनाई जा रही विभिन्न सफल शैक्षणिक पहलों के बारे में एक संक्षिप्त लेख और 3-4 तस्वीरें साझा करें, जिससे कक्षा में छात्रों का सहज प्रवेश सुनिश्चित हो रहा है।

अगर आपके जिले और ब्लॉक में ऐसी सफलता की कहानियां हैं तो कृपया उन्हें 8 सितंबर 2021 तक हमारे साथ साझा करें।


लेखन की शब्द सीमा 250 शब्दों से अधिक नहीं होनी चाहिए।

कृपया 73988 64487 (मिशन प्रेरणा) पर एक पर्सनल वाट्सऐप संदेश के माध्यम से हमारे साथ लेखन और तस्वीरें साझा करें। संदेश में निम्नलिखित जानकारी का भी उल्लेख करें : -

१) शिक्षक का नाम

2) स्कूल का नाम

3) उस जिले और ब्लॉक का नाम जहां स्कूल स्थित है।


द्वारा - सोशल मीडिया।

कोई टिप्पणी नहीं: