10 जनवरी 2022

आदर्श चुनाव आचार संहिता लगने के बाद, नए शासनादेश के व्यवस्था अनुसार प्रदेश में होगा,अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को आयोड़ा इज्ड नमक, रिफाइंड,चना एवं निःशुल्क खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित। देखें आदेश।

आदर्श चुनाव आचार संहिता लगने के बाद, नए शासनादेश के व्यवस्था अनुसार प्रदेश में होगा,अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को आयोड़ा इज्ड नमक, रिफाइंड,चना एवं निःशुल्क खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित। देखें आदेश।


विषय - शासनादेश दिनांक 11 नवंबर 2021 में जारी के प्रावधान नित व्यवस्था के क्रम में प्रदेश के अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को आयोडाइज्ड नमक ,साबुत चना तथा रिफाइंड सोयाबीन आयल एवं खाद्यान्न का निशुल्क वितरण कराए जाने के संबंध में।

आयुक्त 

खाद एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश जवाहर भवन लखनऊ द्वारा,

 उत्तर प्रदेश के समस्त जिलाधिकारी, समस्त संभागीय खाद्य नियंत्रक, समस्त जिला पूर्ति अधिकारी ,समस्त जिला खाद्य विपणन अधिकारी को सूचित करते हुए उपरोक्त पत्र जारी किया। इस पत्र में दिनांक 11 नवंबर 2021 को जारी शासनादेश में  प्राविधानित व्यवस्था के क्रम में माह दिसंबर 2021 से माह मार्च 2022 तक प्रदेश के अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को आयोडाइज्ड नमक साबुत चना व रिफाइंड सोयाबीन आयल तथा खाद्यान्न का निशुल्क वितरण कराया जा रहा है।

वर्तमान में कराए जा रहे वितरण हेतु आपूर्ति पैकेट्स में से कुछ पैकेट्स पर माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के फोटोग्राफ्स लगे हैं तथा टैगलाइन "सोच ईमानदार काम दमदार" प्रिंटेड है आज दिनांक 8 जनवरी 2022 को प्रदेश में विधानसभा सामान्य निर्वाचन की घोषणा के साथ साथ प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावी हो गई है।

अतः कृपया तत्काल प्रभाव से सुनिश्चित करें कि नमक, साबुत चना तथा रिफाइंड सोयाबीन ऑयल के बिना फोटो एवं बिना टैगलाइन वाले पैकेटस उचित दर विक्रेताओं को निर्गत हो और उचित दर विक्रेताओं द्वारा बिना फोटो बिना टैगलाइन वाले पैकेट को ही उपभोक्ताओं में वितरित किया जाए।फोटोयुक्त पैकेट के संबंध में निर्देश प्रथक से प्रेषित किए जाएंगे।

 अतः कृपया आदर्श चुनाव आचार संहिता का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु, अपने स्तर से आवश्यक कार्यवाही कराएं तथा यह सुनिश्चित करें कि किसी भी दशा में आदर्श चुनाव संहिता का उल्लंघन ना हो।

 आयुक्त 


आदर्श चुनाव आचार संहिता लगने के बाद, नए शासनादेश के व्यवस्था अनुसार प्रदेश में होगा,अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को आयोड़ा इज्ड नमक, रिफाइंड,चना एवं निःशुल्क खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित। देखें आदेश।




कोई टिप्पणी नहीं: