नियुक्ति आदेश||मतदान कर्मीको की उपस्थिति दर्ज कराने एवं आदेश तामील कराने के लिए प्रति टेबल दो कर्मचारियों को निम्न प्रकार नियुक्त किया गया है||विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022||niyukti duty adesh.
https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2021/04/format.html
प्रथम मतदान अधिकारी की सुविधा हेतु महिला पुरुष गणना प्रपत्र पीडीएफ फाइल में उपलब्ध है।☝️
मतदान कार्य संपन्न कराने के लिए नियुक्त मतदान कर्मीको को मतदेय स्थल की संख्या एवं नाम रेंडम माइग्रेशन के उपरांत दिनांक 22 फरवरी को प्रातः 8:00 बजे अग्निशमन प्रशिक्षण केंद्र पर ही पोलिंग पार्टी प्रस्थान के समय अवगत कराया जाएगा तथा समस्त मतदान कर्मी को को मतदेय स्थल पर नियुक्त कर आदेश भी तमील कराया जाएगा।
https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2021/04/Goods.html
चुनाव ड्यूटी पर जाने से पहले यह सब जरूरी सामान जरूर ले लें अन्यथा होगी परेशानी।☝️
इस हेतु प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर के पंडाल के पास ही मतदान कार्मिकों का पांडाल रहेगा। जिसमें उस विधानसभा निर्वाचन, जिसमें उस विधानसभा क्षेत्र से संबंधित समस्त मतदान कर्मीको की उपस्थिति दर्ज करके नियुक्ति आदेश तामील कराया जाएगा।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान कर्मियों की उपस्थिति दर्ज कराने एवं आदेश तामील कराने के लिए प्रति टेबल दो कर्मचारियों को निम्न प्रकार नियुक्त किया जाता है जो दिनांक 22 फरवरी 22 प्रातः 6:00 बजे प्रत्येक दशा में अग्निशमन प्रशिक्षण केंद्र दोस्ती नगर पहुंचकर निम्न प्रभारी अधिकारी पोलिंग पार्टी प्रस्थान व्यवस्था को अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए ,उनके निर्देश अनुसार मतदान कर्मीको को आदेश तामील कराने एवं उपस्थित दर्ज करने का कार्य करेंगे । सूची दी हुई है।
https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2022/02/Evm-vvpat-ESD-asd-po-vidhsnsabha-elect.html
उक्त समस्त कर्मी को को आदेशित किया जाता है कि दिनांक 22 फरवरी 2022 को प्रातः 6:00 बजे अग्निशमन प्रशिक्षण केंद्र दोस्ती नगर उन्नाव में ,प्रभारी अधिकारी पोलिंग पार्टी प्रस्थान व्यवस्था के समक्ष उपस्थित होकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर, नियत टेबल पर मतदान कर्मियों की उपस्थिति दर्ज कराने का आदेश प्राप्त कराने का कार्य, प्रभारी अधिकारी पोलिंग पार्टी प्रस्थान व्यवस्था के निर्देशानुसार संपादित करेंगे।
प्रभारी अधिकारी पोलिंग पार्टी प्रस्थान व्यवस्था दिनांक 21 फरवरी 2022 को अपराह्न 1:30 उक्त समस्त कर्मियों की बैठक करके उक्त के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश देना सुनिश्चित करें,तथा दिनांक 22 फरवरी 2022 को प्रातः 6:00 बजे अग्निशमन प्रशिक्षण केंद्र, दोस्ती नगर, उन्नाव में नियत टेबल पर उक्त समस्त कर्मीको की समय से उपस्थित सुनिश्चित कराएं।
यदि कोई कार्मिक अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहे तो उसके संबंध में मुख्य विकास अधिकारी उन्नाव को दिनांक 22-02-2022 को आख्या उपलब्ध कराएं।
0 टिप्पणियाँ