Biometrics attendance|अब शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की बायोमैट्रिक हाजिरी लगेगी अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में।
अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की बायोमैट्रिक उपस्थिति की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के संबंध में
महोदय,
उपर्युका विषयक कृपया अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर
कर्मचारियों की बायोमैट्रिक उपस्थिति सुनिश्क्ति किये जाने के सम्बन्ध में शासन के आदेश
संख्या-1079/15-0-2016-3052/ 2016, दिनांक 21.10.2010 द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में आवश्यक कार्यवाही किये जाने विषयककालीन शिक्षा निदेशक (गा०). उ०प्र० के पत्रांक शिविर /16220-16531/2016-17 दिनांक 27.102016 एवं पत्रक० (1) शिविर / 142-204/2017-18, दिनांक 07 अप्रैल, 2017 का
सन्दर्भ ग्रहण करें।
उका के सन्दर्भ में आपको पुन निर्देशित किया जाता है कि शासन के उपरोक्त आदेश दिनांक 21.10.
2016 के अनुपालन में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाय तथा विद्यालयों में शैक्षिक गतिविधियों एवं
आध्यापको/ कर्मचारियों की समयान्तर्गत उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु सतत् रूप से विद्यालय का निरीक्षण किया जाय। साथ ही यह भी अपेक्षा की जाती है कि उक्त व्यवस्था प्रभावी ढंग से लागू कराने तथा दिये गये निर्देशों के अनुसार विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण करना सुनिश्चित किया जाय।
आदेश ऊपर दिया है।
0 टिप्पणियाँ