कानपुर यूनिवर्सिटी के पेपर के आगे लिखे कोड का क्या मतलब है? देखें।
करने के पश्चात स्कीम (परीक्षा कार्यक्रम) से मिलान कर ले प्रवेश पत्र पर अंकित प्रश्न पत्र कोड एवं स्कीम में अंकित प्रश्न पत्र कोड एक ही हों तथा जिस प्रश्न पत्र कोड के पीछे T (टी) लिखा है वह थ्योरी पेपर हैं तथा जिनमें पी (P) वह प्रैक्टिकल तथा जिसमें आर (R) लिखा है वह रिसर्च पेपर तथा जिसमें VOC लिखा है, वह वोकेशनल पेपर है, इस प्रकार प्रयोगिक (P), रिसर्च (R) एवं वोकेशनल (VOC) प्रश्न पत्र परीक्षा समय सारणी में नहीं मिलेंगे अर्थात प्रयोगिक (P), रिसर्च (R) एवं वोकेशनल (VOC) प्रश्न पत्रों की परीक्षा समस्त छात्र-छात्राओं के महाविद्यालय में ही होगी।
केवल थ्योरी(T) और Co curricular प्रश्न पत्र की परीक्षा निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर होगी।
0 टिप्पणियाँ