अभिभावक करें गर्मियों की छुट्टी में ये काम बच्चे बनेंगे तेज #school
नीचे दिए गए काम समय से कराने से गर्मियों की छुट्टियों में बच्चो की पढ़ाई का नही होगा नुकसान।👇
अभिभावकों के लिए दिशानिर्देश-
1- सभी अभिभावक अपने बच्चों को प्रतिदिन दो घंटे पढ़ने के लिए प्रेरित करें ।
2- हिन्दी English की 1 पेज सुलेख व गिनती और पहाड़े अवश्य लिखवाएं ।
3- यह सुनिश्चित करें कि बच्चे ग्रीष्मकालीन गृहकार्य करें व गृहकार्य करने में बच्चों की सहायता करें ।
4- बच्चों को लू व धूप से बचाकर रखें, उन्हें बाहर के खाद्यपदार्थ न खाने दें, और अधिक से अधिक पानी पीने को कहें।
5- छुट्टियाँ खत्म होते ही बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय अवश्य भेजे ।
0 टिप्पणियाँ