Header Description

header ads

प्रपत्र 9C - पे रोल कैसे भरें ऑनलाइन मानव संपदा पोर्टल पर सरल भाषा में समझें।

प्रपत्र 9c - पे रोल कैसे भरें ऑनलाइन मानव संपदा पोर्टल पर सरल भाषा में समझें।


1.सर्वप्रथम क्रोम ब्राउजर/अपने मोबाइल ब्राउज़र पर जाकर सर्च बॉक्स में टाइप करें।✍🏻 अथवा यहां क्लिक करें।👇👇👇

 http://ehrms.upsdc.gov.in


2.मानव संपदा आईडी/पासवर्ड डाल कर लॉगिन करें। अब मानव संपदा पोर्टल पर लॉगिन होने के बाद,सबसे पहले मीनू में दिए पेरोल के ऑप्शन पर जाएं।


यह भी पढ़ें -मानव संपदा पोर्टल पर अवकाश लेने का तरीका


3. उस ऑप्शन में "बेसिक एजुकेशन" विकल्प को सेलेक्ट करें।


4. जिसके बाद आपके सामने दो विकल्प आएंगे -


पहला - सैलरी स्लिप

 दूसरा - अटेंडेंस 


5.आप अटेंडेंस विकल्प पर क्लिक करे।


6. इसमें आपको फिर दो ऑप्शन मिलेंगे ,


पहला - फिल अटेंडेंस

दूसरा - लॉक अटेंडेंस


ये भी पढ़ें -अब स्टाफ के मानव संपदा द्वारा अवकाश हेतु होंगे हेड/इंचार्ज रिपोर्टिंग ऑफिसर


7.अब यदि किसी शिक्षक द्वारा कोई भी लीव/अवकाश नहीं लिया गया है, तो वह सीधे "लॉक अटेंडेंस डाटा" खोलेगा तथा अपना डाटा लॉक कर देगा।


8. तथा यदि शिक्षक ने लीव/अवकाश ले रखा है तो वह पहले "फिल अटेंडेंस" में जाकर अपनी छुट्टियों का विवरण भरेगा तत्पश्चात "लॉक अटेंडेंस डाटा" पर जाकर अपना डाटा लॉक करेगा।


 साएधान-

"लॉक अटेंडेंस डेटा" करने से पहले यह सुनिश्चित अवश्य कर लें, कि यदि विद्यालय के किसी शिक्षक ने अवकाश लिया है, तो वह अवकाश भरा जा चुका हो उसके बाद ही डाटा लॉक किया जाए |


ये भी पढ़ें - मानव संपदा पर प्रपत्र 9 को पे रोल में कैसे दर्ज करें? पूरा तरीका स्टेप बाई स्टेप

7

यह भी पढ़ें-

दीक्षा एप मानव संपदा पोर्टल एवं m-sthapna एप के अनुप्रयोग हेतु प्रधान शिक्षकों एवं सहायक शिक्षकों का यूट्यूब सत्र के आयोजन के संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा के आदेश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय का आदेश,समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों/शिक्षकों/कर्मियों हेतु


यह भी पढ़ें - प्राथमिक विद्यालयों एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों तथा कर्मियों का शैक्षिक अभिलेख ऑनलाइन मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड कराए जाने के संबंध में महा निदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश का पत्र आदेश और सूची


निवेदन -

अगर वेबसाइट की सूचनाएं आपको पसंद आती है ,तो इस वेबसाइट की पोस्ट को अधिकतम शेयर करें।

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

';