UNNAO- मानव संपदा के माध्यम से अवकाश की स्वीकृति हेतु शासनादेश के अनुपालन के संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय उन्नाव का पत्र
16 दिसंबर 2020 के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा जारी पत्र के अनुसार
1.अध्यापक/ अध्यापिका/ शिक्षामित्र/ कर्मचारियों के द्वारा समस्त प्रकार के अवकाश आवेदन मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से ही प्रेषित किए जाएंगे अतः कड़ाई से अनुपालन करते हुए आकस्मिक अवकाश मानव संपदा के माध्यम से ही आवेदित एवं स्वीकृत कराया जाना सुनिश्चित करें 1 से 4 दिन के आकस्मिक अवकाश की स्वीकृति हेतु आवेदन विद्यालय के प्रधानाध्यापक को एवं 4 दिन से अधिक के आकस्मिक अवकाश की स्वीकृति हेतु आवेदन संबंधित विकास खंड के खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा स्वीकृत की व्यवस्था होने के कारण अवकाश की स्वीकृति नियम अनुसार समय अंतर्गत की जाएगी।
2. बाल देखभाल अवकाश आवेदन पत्रों को शासनादेश मैं निहित व्यवस्था के क्रम में आवेदन पत्र के साथ संलग्न संगत साक्ष्यों की नियमानुसार जांच करने के उपरांत ही आवेदन पत्र पर समय अंतर्गत अपनी संस्तुति सहित अगर सारण अथवा आपत्ति अपने पोर्टल के माध्यम से कर सकेंगे।
3. अध्यापक अध्यापक का शिक्षामित्र कर्मचारियों द्वारा आवेदित अवकाश की स्वीकृति करते समय टिप्पणी अस्वीकृत का कारण अवश्य अंकित किया जाए। जिससे कि संबंधित कर्मचारियों को हेतु जानकारी हो सके कि किस दस्तावेज के अभाव में उसका आवेदन निरस्त किया गया है।
4. कतिपय खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय स्तर पर यह स्थिति परिलक्षित पाई गई है कि उनके द्वारा कर्मचारियों के अवकाश लेखांकन के बगैर ही अवकाश उच्च अधिकारी स्तर पर स्वीकृत हेतु अग्रसारित कर दिए जाते हैं। जिससे अनावश्यक ही उनके अवकाश स्वीकृत में विलंब की स्थिति उत्पन्न होती है और संबंधित कर्मचारियों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। अतः अध्यापक/ अध्यापिका/ शिक्षामित्र/ कर्मचारियों कि मानव संपदा पर उनके अवकाश लेखा का अंकन करने के उपरांत अवकाश स्वीकृत हेतु आवेदन अपनी संस्तुति के उपरांत उच्च अधिकारी स्तर पर प्रेषित किए जाएं।
अन्य समस्त सूचना संबंधित पत्र हेतु उपरोक्त पत्र का अवलोकन करें
UNNAO- Letter from District Basic Education Officer Unnao regarding compliance of the mandate for acceptance of leave through human property
According to the letter issued by the District Basic Education Officer dated 16 December 2020
1. All types of leave applications by the teacher / teacher / teacher / staff will be sent through the Human Estate Portal, so strictly comply and ensure that the casual leave is applied and accepted through the Human Estate only. 1 to 4 Application for acceptance of casual leave of day will be made to the headmaster of the school and application for acceptance of casual leave of more than 4 days will be done by the Block Education Officer of the respective development block, due to the approval of leave within the time.
2. In order of the inherent order of child care leave application forms, only after examining the relevant evidence attached with the application form in accordance with the rules, if you can make your objection through your portal with your recommendation on the application form in time.
3. The teacher must mention the reason for the rejection of the teacher while accepting the leave applied by the teacher's staff. So that the concerned employees can get information about which documents have been rejected in the absence of any documents.
4. It has been observed that at certain office of the Block Education Officer, the leave has been forwarded by them for acceptance of leave at the higher officer level without accounting of leave of employees. Due to which unnecessary delay in sanctioning their leave arises and the concerned employees have to face inconvenience. Therefore, after marking their leave account on the human property of the teacher / teacher / teacher / employee, applications for acceptance of leave should be sent to the higher officer level after their recommendation.
For all other information related letter, refer to the above letter
0 टिप्पणियाँ