26 फ़रवरी 2021

पारस्परिक अंतर्जनपदीय स्थानांतरित हुए शिक्षकों को कार्यमुक्त ना करने पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन।

पारस्परिक अंतर्जनपदीय स्थानांतरित हुए शिक्षकों को कार्यमुक्त ना करने पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी  - विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन


पारस्परिक अंतर्जनपदीय स्थानांतरित हुए शिक्षकों को कार्यमुक्त ना करने पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी  - विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन


विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन डॉक्टर काजल जी के द्वारा समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उत्तर प्रदेश को संबोधित करते हुए पत्र जारी किया है। जिसमें शैक्षिक सत्र 2019 - 2020 पारस्परिक अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के संबंध में निर्देश दिए हैं।









 पत्र के अनुसार दिनांक 16 फरवरी 2021 को जारी पत्र में परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों, जिनके द्वारा पारस्परिक अंतर्जनपदीय स्थानांतरण हेतु अग्रसर कार्रवाई कराए जाने की अपेक्षा की गई थी।






इस संबंध में विशेष सचिव डॉ काजल  ने संबोधित को निर्देश दिया कि कृपया अपने अपने जनपदों से संबंधित पारस्परिक अंतर्जनपदीय स्थानांतरित हुए शिक्षकों को आज ही कार्यमुक्त करने का कष्ट करें अन्यथा की स्थिति में नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।





 उपरोक्त पत्र 25 जनवरी 2021 को जारी किया गया है। अधिक जानकारी हेतु उपरोक्त पत्र का सावधानी से अवलोकन करें।

 साभार सोशल मीडिया नेटवर्क






Strict action will be taken as per rules for not relieving teachers who have been transferred to mutual inter-district - Special Secretary, Government of Uttar Pradesh


Special Secretary, Government of Uttar Pradesh has issued a letter addressed to all District Basic Education Officer Uttar Pradesh by Dr. Kajal. In which instructions have been given regarding mutual endogenous transfer of academic session 2019-20.
 
According to the letter, the letter issued on 16 February 2021 required the teachers of the council schools to take further action for mutual inter-district transfer.

In this regard, Special Secretary Dr. Kajal directed the address to kindly take the task of relieving the reciprocal inter-district transferred teachers from their respective districts today, otherwise in case of strict action will be taken.

















 The above letter has been issued on 25 January 2021. Carefully review the above letter for more information.

 Sincerely social media network

कोई टिप्पणी नहीं: