15 फ़रवरी 2021

मिशन प्रेरणा की ई पाठशाला 21 वे सप्ताह की शिक्षण कार्य योजना mission Prerna ki e pathshala

मिशन प्रेरणा की ई पाठशाला 21 वे सप्ताह की शिक्षण कार्य योजना

 

कक्षा 1,2,3 के लिए कार्य योजना

 ये भी पढ़ें - आपके लिए संपूर्ण प्रश्नोत्तर तीनों मॉडल्स से एक ही पोस्ट में


कक्षा 4 के लिए कार्य योजना

ये यह भी पढ़ें- स्कूल खोले जाने को लेकर शासन का आदेश



 कक्षा 5 के लिए 


कार्य योजना





मिशन प्रेरणा की ई पाठशाला 21 वे सप्ताह की शिक्षण कार्य योजना mission Prerna ki e pathshala

कक्षा 1,2,3 के लिए कार्य योजना
पीडीएफ फाइल डाउनलोड करने के लिए दिए लिंक पर क्लिक करें।✍🏻👇👇

कक्षा 4 के लिए कार्य योजना
पीडीएफ फाइल डाउनलोड करने के लिए दिए लिंक पर क्लिक करें।✍🏻👇👇


कक्षा 5 के लिए कार्य योजना
पीडीएफ फाइल डाउनलोड करने के लिए दिए लिंक पर क्लिक करें।✍🏻👇👇


एक प्रेरक प्रसंग 

💐💐सफलता की राह💐💐

एक विद्वान किसी गाँव से गुजर रहा था, 
उसे याद आया, उसके बचपन का मित्र इस गावँ में है, सोचा मिला जाए । 
मित्र के घर पहुचा, लेकिन देखा, मित्र गरीबी व दरिद्रता में रह रहा है, साथ मे दो नौजवान भाई भी है।

बात करते करते शाम हो गयी, विद्वान ने देखा, मित्र के दोनों भाइयों ने घर के पीछे आंगन में फली के पेड़ से कुछ फलियां तोड़ी, और घर के बाहर बेचकर चंद पैसे कमाए और दाल आटा खरीद कर लाये।
मात्रा कम थी, तीन भाई व विद्वान के लिए भोजन कम पड़ता, 
एक ने उपवास का बहाना बनाया, 
एक ने खराब पेट का।
 केवल मित्र, विद्वान के साथ भोजन ग्रहण करने बैठा।
रात हुई,
 विद्वान उलझन में कि मित्र की दरिद्रता कैसे दूर की जाए?, नींद नही आई, 
चुपके से उठा, एक कुल्हाड़ी ली और आंगन में जाकर फली का पेड़ काट डाला और रातों रात भाग गया।

सुबह होते ही भीड़ जमा हुई, विद्वान की निंदा हरएक ने की, कि तीन भाइयों की रोजी रोटी का एकमात्र सहारा, विद्वान ने एक झटके में खत्म कर डाला, कैसा निर्दयी मित्र था??
तीनो भाइयों की आंखों में आंसू थे।

2-3 बरस बीत गए, 
विद्वान को फिर उसी गांव की तरफ से गुजरना था, डरते डरते उसने गांव में कदम रखा, पिटने के लिए भी तैयार था, 
वो धीरे से मित्र के घर के सामने पहुचा, लेकिन वहां पर मित्र की झोपड़ी की जगह कोठी नज़र आयी, 
इतने में तीनो भाई भी बाहर आ गए, अपने विद्वान मित्र को देखते ही, रोते हुए उसके पैरों पर गिर पड़े।
बोले यदि तुमने उस दिन फली का पेड़ न काटा होता तो हम आज हम इतने समृद्ध न हो पाते, 
हमने मेहनत न की होती, अब हम लोगो को समझ मे आया कि तुमने उस रात फली का पेड़ क्यो काटा था।

 जब तक हम सहारे के सहारे रहते है, तब तक हम आत्मनिर्भर होकर प्रगति नही कर सकते। 
जब भी सहारा मिलता है तो हम आलस्य में दरिद्रता अपना लेते है।
दूसरा, हम तब तक कुछ नही करते जब तक कि हमारे सामने नितांत आवश्यकता नही होती, जब तक हमारे चारों ओर अंधेरा नही छा जाता।

जीवन के हर क्षेत्र में इस तरह के फली के पेड़ लगे होते है। आवश्यकता है इन पेड़ों को एक झटके में काट देने की। प्रगति का इक ही रास्ता आत्मनिर्भरता।
हम सभी को सफल जीवन जीवन जीने के लिए अपने सुविधा क्षेत्र ( कंफर्ट जोन) से बाहर निकलना ही होगा। इस तरह से ही काफी लोगो ने अपने जीवन में बड़ी बड़ी सफलताएं अर्जित की है।


A motivational story

Path of failure

A scholar was passing through a village,
He remembered, his childhood friend is in this village, thought should be mixed.
Reached the friend's house, but saw that the friend is living in poverty and poverty, along with two young brothers.

It was evening while talking, the scholar noticed, the two brothers of the friend broke some legumes from the legume tree in the courtyard behind the house, and earned some money by selling outside the house and bought pulses and flour.
The quantity was small, food was less for three brothers and scholars,
One pretended to fast,
One had a bad stomach.
 Only the friend sat down to eat with the scholar.
night fell,
 The scholar confused how to overcome the poorness of a friend? Did not sleep,
Sneakily got up, took an ax and went to the courtyard, cut down the legume tree and ran away overnight.

The crowd gathered as soon as dawn, every one condemned the scholar, that the only support for the livelihood of the three brothers, the scholar ended in a jolt, what a ruthless friend ??
All three brothers had tears in their eyes.

2-3 years have passed,
The scholar then had to pass through the same village, fearfully, he stepped into the village, was also ready to be beaten,
He slowly reached in front of the friend's house, but there appeared to be a place of friend's hut,
In this way, the three brothers also came out, seeing their learned friend, fell at his feet crying.
If you had not cut the legume tree that day, we would not have been so prosperous today,
We would not have worked hard, now we people understood why you had cut the legume tree that night.

 As long as we live by the support, then we cannot progress by becoming self-sufficient.
Whenever there is support, we adopt impoverishment in laziness.
Second, we do nothing until there is a need in front of us, until darkness surrounds us.

Such legumes are planted in every sphere of life. There is a need to cut these trees in one stroke. The only way to progress is self-reliance.
We all have to get out of our comfort zone to live a successful life. In this way, many people have achieved great successes in their lives.




कोई टिप्पणी नहीं: