खुशखबरी पारस्परिक अंतर्जनपदीय ट्रांसफर की प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश सेवा अवधि एक वर्ष तीन वर्ष वालो के होंगे तबादले
कार्यरत शिक्षकों के पारस्परिक तबादले की सूची बुधवार को जारी हो सकती है। उपरोक्त शासनादेश के अनुसार 1 वर्ष की सेवा वाली शिक्षकों व 3 वर्ष की सेवा अवधि वाले शिक्षकों के तबादले हो सकेंगे।
बेसिक शिक्षा विभाग की विशेष सचिव डॉ काजल ने महानिदेशक विजय किरण आनंद जी को पत्र लिखकर कहा है कि सेवा अवधि वाला नियम पारस्परिक तबादले में लागू नहीं होता है। पारस्परिक तबादले के लिए लगभग 11000 शिक्षकों ने आवेदन किया है एवं डॉक्टर काजल ने कहा कि पारस्परिक तबादलों की प्रक्रिया अंतर्जनपदीय तबादले के सेवारत वाले बिंदु से बाहर है।
Good news: instructions to complete the process of mutual inter-bank transfer will be transferred for one year and three years
In teachers in government primary schools
The list of reciprocal transfers of working teachers can be released on Wednesday. According to the above mandate, transfer of teachers with service of 1 year and teachers with service duration of 3 years will be possible.
Dr. Kajal, Special Secretary, Basic Education Department, has written a letter to Director General Vijay Kiran Anandji, saying that the rule of service duration does not apply in mutual transfer. Approximately 11000 teachers have applied for mutual transfers and Dr. Kajal said that the process of mutual transfers is beyond the serving point of inter-regional transfers.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें