सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

DBT फीडिंग कराने पर जताया विरोध। पत्र देकर उप मुख्यमंत्री माननीय केशव प्रसाद मौर्य से उक्त फीडिंग कार्य बी०आर०सी० पर तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर्स से कराए जाने की मांग की।

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, उन्नाव ने शिक्षकों से DBT फीडिंग कराने पर जताया विरोध। पत्र देकर उप मुख्यमंत्री माननीय केशव प्रसाद मौर्य से उक्त फीडिंग कार्य बी०आर०सी० पर तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर्स से कराए जाने की मांग की,शिक्षक संघ ने लिखा बेसिक शिक्षा मंत्री को पत्र।





कल दिनांक 27 सितंबर 2021 को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, उन्नाव के प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षकों से DBT फीडिंग/अपलोडिंग कार्य कराए जाने के आदेश पर विरोध जताते हुए उक्त कार्य को बी०आर०सी० पर तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर्स से कराए जाने की मांग उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार माननीय केशव प्रसाद मौर्य को पत्र देकर की है।




 मुख्यमंत्री माननीय केशव प्रसाद मौर्य मुख्यमंत्री के निर्देश पर जनपद उन्नाव के निराला प्रेक्षागृह में विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास हेतु आज उपस्थित हुए थे। 


राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, उन्नाव ने अपने पत्र में डाटा फीडिंग/अपलोडिंग हेतु विद्यालयों में समुचित साधन का अभाव एवं अधिकांश अध्यापकों के इस प्रकार के डाटा फीडिंग के कार्य में अप्रशिक्षित होने की बात का उल्लेख करते हुए शिक्षकों द्वारा DBT फीडिंग/अपलोडिंग के कार्य किए जाने हेतु असमर्थता जताई गई है। साथ ही अनुरोध किया गया है कि उक्त डाटा फीडिंग कार्य बी०आर०सी० पर तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर्स से कराया जाए।


यह प्रतिनिधि मण्डल जिलाध्यक्ष भरत चित्रांशी की अध्यक्षता में डिप्टी सीएम से मिला।





शिक्षकों ने इस शिक्षण कार्य से इतर  प्रक्रिया पर जताया रोष:


आखिर कब तक चुप रहा जाये?

क्या यह अधिकारियों की साजिश है? जो उत्तर प्रदेश सरकार की डीबीटी योजना को असफल करवाना चाहते हैं।

शिक्षकों को बिना मोबाइल, टेबलेट, कम्प्यूटर व डाटा रिचार्ज का धन दिये हुये बिना प्रशिक्षण के डीबीटी का कार्य सौप देना एक बड़ी साजिश का हिस्सा हो सकता है, क्योंकि कुछ लोगों को उत्तर प्रदेश सरकार की पारदर्शिता हजम नहीं हो रही है, इसीलिए वे कुछ न कुछ साजिश रच कर यह योजना फेल करवाना चाहते हैं।


 इसी लिए उन्होंने ब्लॉक संसाधन केन्द्र में सभी तरह की सुविधाएं एवं साधन एवं कम्प्यूटर आपरेटर व अन्य संविदा कर्मी एवं सम्बद्ध कर्मचारियों व डाटा व वाईफाई सम्बन्धी सुविधाओं को बाईपास करते हुए शिक्षकों पर यह जिम्मेदारी डाली। जिनके पास न तो कार्य करने के लिए यंत्र है और न तो प्रशिक्षित है न ही डाटा के लिए बजट ऊपर से शिक्षकों को बाध्य करने के लिए धमकी भरे पत्र भी जारी किए जा रहे हैं जिससे शिक्षकों में असंतोष फैले व हंगामा हो प्रदर्शन हो और डीबीटी योजना को फेल होने का ठीकरा इन्ही शिक्षकों पर फोड़ कर अपनी दुकान फिर से चलायी जा सकें हम सब प्रबुद्ध वर्ग के शिक्षक है ।


हम शिक्षकों को किसी भी कार्य से इनकार नहीं, परन्तु पहले संसाधन दिये जाये व डाटा रिचार्ज का धन दिया जाये यदि नहीं दे सकते तो ब्लॉक संसाधन केन्द्र पर डीबीटी फीडिंग का कार्य करवाया जाये एवं जिन अधिकारियों की देख रेख में ऐसे तुगलकी फरमान निकल रहे हैं उनके ऊपर उत्तर प्रदेश सरकार को विचार करना चाहिए कि ऐसे लोग जिम्मेदारी वाले पदों पर न रहे इनका केवल एक सूत्री कार्यक्रम है, कैसे अपना उल्लू सीधा किया जाय एवं उत्तर प्रदेश सरकार की मह्त्वपूर्ण योजना को रोकने का काम किया जाये ।

-

ये भी पढ़ें:

https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2021/09/28-2021-2021.html

👆 रहेगा अवकाश|आज दिन मंगलवार 28 सितंबर 2021 को चेहल्लुम का अवकाश रहेगा, देखिए|2021 की अवकाश तालिका।



https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2021/09/blog-post_70.html

👆 डीबीटी प्रोसेस हेतु कार्यवाही युद्ध स्तर पर करे जाने हेतु ये आदेश।


https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2021/09/30-2021.html

👆आवश्यक सूचना इस क्विज को आप सभी बच्चों से 30 सितम्बर 2021 (शुक्रवार) तक पूरा कराएं|क्विज स्पेशल ।


https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2021/09/dbt-dbt.html

👆DBT प्रेरणा एप में फीडिंग करने का सचित्र तरीका|DBT प्रेरणा एप के डाउनलोडिंग लिंक से एप्लीकेशन अपने मोबाइल में करें स्थापित।


चित्र साभार सोशल मीडिया



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कमपोजिट विद्यालय हेतु समय सारणी टाइम टेबल कक्षा 1 से 8 तक प्रारूप।

कमपोजिट विद्यालय हेतु समय सारणी टाइम टेबल कक्षा 1 से 8 तक प्रारूप। उपरोक्त टाइम टेबल समय सुबह 9 से शाम 3 बजे हेतु बनाया गया है।जिनमें आठ अध्यापकों द्वारा शिक्षण किया गया है,परंतु आप जितने अध्यापक चाहें उनको अपने हिसाब से सेट कर सकतें हैं।ये एक प्रारूप है जो आपको अपने विद्यालय के समय सारणी को बनाने में सहायता करेगा। https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2020/12/unnao_17.html नोट - आपको शिक्षण संबंधित ,शासनादेश संबंधित ,विभिन्न फॉरमैट,प्रारूप ,प्रशिक्षण ,शिक्षण,ऐप,अवकाश,इत्यादि के विषय में कोई सहायता कि आवश्यकता हो तो हमारी वेबसाइट पर कमेंट करें या ईमेल करें। https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2020/12/e-pathshala.html अथवा आप कोई भी शिक्षण सामग्री,सूचना , वेबसाइट पर साझा करना चाहते हैं तो भी कॉमेंट करें मेरे वेबसाइट को अपने ब्लॉक ,जिले के व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर करें ताकि आपके सहयोग से लोगों का भला हो सके और आप सुखी रहें। Time Table for Composite School Time Table Class 1 to 8 The above time table is made from 9 am to 3 pm. Teaching is done by eight teachers, but you can set as

मकान किराया रसीद प्रारूप/ फॉर्मेट|House rent receipt format / format.

मकान किराया रसीद प्रारूप/ फॉर्मेट/ House rent receipt format / format. आयकर विवरणी जमा करने का समय नजदीक आ रहा है बहुत से साथियों को मकान किराया रसीद नहीं उपलब्ध हो पाने की स्थिति में उपरोक्त फॉर्मेट को प्रिंटआउट के रूप में एक पेज में दो निकलवा ले जिसको साक्ष्य के रूप में आप विवरण के साथ संलग्न कर सकते हैं इसके साथ ही मकान मालिक का पैन कार्ड भी होना अनिवार्य है अतः आप उपरोक्त फॉर्मेट को अपनी सुविधानुसार प्रयोग कर सकते हैं अन्य किसी प्रकार की जानकारी के लिए कृपया नीचे दिए हुए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें सब्सक्राइब करके प्रश्न पूछे अथवा व्हाट्सएप नंबर पर जाकर अपने विचार रखें आप की शंकाओं का समाधान करने हेतु आपकी सुविधा के लिए सभी प्रकार की सूचना उपलब्ध कराने हेतु ही टीवी न्यूज़ उन्नाव पोर्टल वेबसाइट तैयार की गई है आप सब का आभार, धन्यवाद, स्वागतम। HRA KAISE निकलें- आप अपने सकल मूल वेतन और महंगाई का योग कर ले. इसको 0.1 से गुणा कर दे. फिर इसमे अपना प्राप्त hra जोड़ के 12 से भाग दे दे. जो उत्तर आएगा उतना मासिक किराया दिखा सकते हैं. आप सभी की सुविधा के लिए नीचे आपका पे ग्रेड और मूलवेतन के अ

Prerna print rich material का करें इस प्रकार प्रयोग प्राथमिक स्कूल में

print rich material का करें इस प्रकार प्रयोग प्राथमिक स्कूल में नीचे दिए शीर्षक वाले प्रिंट दीवार पर चस्पा करना है ।👇👇👇👇 कक्षा 1,2,3 में विषय  - भाषा -  कविता/कहानी 1. चींटी 2.अलमारी 3.हाथी 4.काशीफल 5.बरसात 6.पतंग और बकरी 7.दो चींटी  8.रामसहाय की साइकिल 9.मेंढक का गाना 10.भालू और मदारी  नीचे दिए शीर्षक वाले प्रिंट गतिविधि के बाद अलमारी में रखना है पर चस्पा करें ।👇👇👇👇 कक्षा 1,2,3 में विषय  - भाषा - चित्र 1.कुश्ती 2.मेला 3.होली 4.खेत 5.ट्रैफिक 6.बाजार 7.गांव 8.खेल 9.बारिश 10.घाट नीचे दिए शीर्षक वाले प्रिंट दीवार पर चस्पा करना है ।👇👇👇👇 कक्षा 1,2,3 में विषय  - गणित - चार्ट 1.प्री नम्बर कॉन्सेप्ट 2. प्री नम्बर कॉन्सेप्ट 3. प्री नम्बर कॉन्सेप्ट 4. प्री नम्बर कॉन्सेप्ट 5.मापन की अवधारणा 6. मापन की अवधारणा 7.नम्बर सिस्टम  8.डाटा हैंडलिंग 9. डाटा हैंडलिंग 10.ज़्योमेट्री नीचे दिए शीर्षक वाले प्रिंट गतिविधि के बाद अलमारी में रखना है पर चस्पा करें ।👇👇👇👇 कक्षा 1,2,3 में विषय  - गणित - चार्ट 1. 1-9 संख्या कार्ड 2.जोड़ कार्ड 3.गिनती कार्ड 4.गणित अवधारणा बोर्ड 5. गणित अवधारणा ब