Header Description

header ads

डीबीटी के प्रोसेस हेतु कार्यवाही युद्ध स्तर पर करे जाने हेतु आदेश।

डीबीटी के प्रोसेस हेतु कार्यवाही युद्ध स्तर पर करे जाने हेतु ये आदेश।

विभिन्न जिले विभिन्न आदेश परंतु उद्देश्य एक,



ये भी पढ़ें :-

समस्त खंड शिक्षा अधिकारी

         आप भली-भांति अवगत हैं कि राज्य स्तर से डीबीटी के प्रोसेस हेतु कार्यवाही युद्ध स्तर पर की जा रही है किंतु उक्त संलग्न रिपोर्ट के माध्यम से यह प्रतीत हो रहा है कि जनपद उन्नाव में शिक्षकों द्वारा उक्त कार्य हेतु रुचि नहीं ली जा रही है, जनपद उन्नाव की प्रगति अत्यंत ही कम है जो कि यह प्रदर्शित कर रहा है कि आप द्वारा उक्त कार्य की विकासखंड स्तरीय समीक्षा नहीं की जा रही है जोकि अत्यंत ही खेद जनक की स्थिति है।

         अतः आप को निर्देशित किया जाता है कि आपके विकासखंड में कार्यरत समस्त शिक्षकों को अपने स्तर से निर्देशित करते हुए उक्त कार्य को युद्ध स्तर पर कराते हुए पूर्ण कराना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में आप स्वयं उत्तरदाई।


             जय सिंह 

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी 

                उन्नाव

समस्त खंड शिक्षा अधिकारी

         आप भली-भांति अवगत हैं कि राज्य स्तर से डीबीटी के प्रोसेस हेतु कार्यवाही युद्ध स्तर पर की जा रही है किंतु उक्त संलग्न रिपोर्ट के माध्यम से यह प्रतीत हो रहा है कि जनपद उन्नाव में शिक्षकों द्वारा उक्त कार्य हेतु रुचि नहीं ली जा रही है, जनपद उन्नाव की प्रगति अत्यंत ही कम है जो कि यह प्रदर्शित कर रहा है कि आप द्वारा उक्त कार्य की विकासखंड स्तरीय समीक्षा नहीं की जा रही है जोकि अत्यंत ही खेद जनक की स्थिति है।

         अतः आप को निर्देशित किया जाता है कि आपके विकासखंड में कार्यरत समस्त शिक्षकों को अपने स्तर से निर्देशित करते हुए उक्त कार्य को युद्ध स्तर पर कराते हुए पूर्ण कराना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में आप स्वयं उत्तरदाई।


             जय सिंह 

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी 

                उन्नाव


रुदौली से:-

सभी BSA,BEO, DC ध्यान दें:


संलग्न सीट के अनुसार जनपद में अध्यापकों/शिक्षा मित्र/ अनुदेशकों द्वारा प्रेरणा डीबीटी ऐप के डाउनलोड की स्थिति संलग्न है।

 ➡️कृपया सभी स्टाफ प्रेरणा DBT ऐप का लेटेस्ट वर्जन 1.0.0.10 को डाउनलोड करें।


 ➡️जिनके फोन में पुराना वर्जन है वह नीचे दिए गए लिंक से अपडेट करें।


➡️तत्पश्चात सभी पात्र छात्रों के अभिभावकों की डिटेल प्रमाणित करवाना सुनिश्चित करें।


_ऐप डाउनलोड/अपडेट का लिंक_👇🏻

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.technosys.StudentEnrollment


 APD/SSA



समस्त खंड शिक्षा अधिकारी कृपया ध्यान दें डीबीटी में पहले समस्त प्रधानाध्यापक डी0बी0टी0 को डाउनलोड करते हुए विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों का डाटा अपडेट कर  वेरीफाई करेंगे उसके बाद सहायक अध्यापक, शिक्षा मित्र ,अनुदेशक को  डी0बी0टी0 एप्स  जिस क्लास के लिए सहायक अध्यापक शिक्षा मित्र अनुदेशक को वेरीफाई किए हैं उस क्लास के बच्चों का डाटा डी0बी0टी0 एप्स पर अपडेट करेंगे।


नोट-सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों को डी0बी0टी0 एप्लिकेशन गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना अनिवार्य है अगर किसी शिक्षक शिक्षामित्र का नंबर नॉट रजिस्टर्ड प्रदर्शित कर रहा है तो तत्काल प्रधानाध्यापक से संपर्क कर डीबीटी माड्यूल पर अपना नंबर अपडेट कराएं।

जिला बस्ती 


साभार सोशल मीडिया


ये भी पढ़ें:-

https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2021/09/dbt-dbt.html

👆DBT प्रेरणा की नई एप में फीडिंग करने का सचित्र तरीका|DBT प्रेरणा एप के डाउनलोडिंग लिंक से एप्लीकेशन अपने मोबाइल में करें स्थापित।


https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2021/09/2709202112.html

👆मिशन प्रेरणा की ई पाठशाला आज सोमवार दिनांक|(27.09.2021)12 वाँ सप्ताह ,आओ अंग्रेजी सीखें,कहानी संग्रह एवं ई- पाठशाला गतिविधि,शासन द्वारा प्रेषित: दूरदर्शन पर प्रसारित कार्यक्रम,क्विज,


https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2021/09/psupscomposit.html

👆शीतकालीन परिषदीय विद्यालय की ps,ups,composit की समय सारणी।



https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2021/09/blog-post_27.html

👆परिषदीयद्यालय की शिक्षिकाओं का वायरल वीडियो के बाद हुआ निलंबन देखें बीएसए का आदेश।


https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2021/09/30-2021.html

👆आवश्यक सूचना इस क्विज को आप सभी बच्चों से 30 सितम्बर 2021 (शुक्रवार) तक पूरा कराएं|क्विज स्पेशल ।


https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2021/09/3.html

👆सहमति पत्र एक पेज में 3 बच्चों के लिए फोटो और पीडीएफ दोनों में डाउनलोड करे। लिंक पर क्लिक करके।


https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2021/09/dbt.html


👆संपादकीय में आज

शिक्षकों के लिए मुश्किल काम बना DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर फीडिंड)शिक्षकों से बाबू वाला काम,मोबाइल में कैसे होगी फीडिंग,गुरुजी परेशान।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

';