Header Description

header ads

यूपी टीईटी परीक्षा के निरस्त होने के संबंध में सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद का पत्र।विज्ञप्ति उन्नाव।

यूपी टीईटी परीक्षा के निरस्त होने के संबंध में सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद का पत्र।विज्ञप्ति उन्नाव।



सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश प्रयागराज के द्वारा समस्त जिलाधिकारी उत्तर प्रदेश को उपरोक्त पत्र जारी करके यूपीटीईटी शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 स्थगित किए जाने के संबंध में उपरोक्त पत्र जारी किया।

दिनांक 28 नवम्बर 2021 को आयोजित उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 को दोनों पारियों में आयोजित होने वाली परीक्षा को शासन द्वारा अपरिहार्य कारणों से निरस्त किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

दोनों पारियों को परीक्षा के लिए तिथि प्रथक से घोषित की जाएगी।उपरोक्त के संबंध में प्रदेश के समस्त जिलाधिकरियों से अनुरोध है विद्यालयों की जनपद के समस्त केंद्रों पर दोनों पारियों परीक्षाओं को निरस्त करते हुए समस्त प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाओं को जाति के जिला विद्यालय निरीक्षक की अभिरक्षा में सुरक्षित रखवा जाने हेतु निर्देशित करने का कष्ट करें।

 समस्त विवरण उपरोक्त पीएनपी के पत्र का अवलोकन करें।👆

साभार सोशल मीडिया

अन्य खबरें -

परीक्षा रद्द होने पर बोले मंत्री सतीश द्विवेदी ।मामले की गहनता से जांच हो रही है। दोनों पालियो की परीक्षाओं को निरस्त कर दिया गया है।
प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार को निर्देश जिन अधिकारियों से  हुई हो चूक,उन पर तत्काल सख्त से सख्त कार्रवाई हो।

साफ सुथरा पत्र डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए हुए वीडियो पर क्लिक करें।


खबर लखनऊ से

यूपीएसआरटीसी की बसों से परीक्षार्थी फ्री जाएंगे अपने घर। नहीं देना होगा किराया।
सरकार ने एडमिट कार्ड दिखाने वाले परीक्षार्थियों को बस में फ्री भेजने के दिए आदेश। 

टीईटी की परीक्षा रद्द होने के बाद सरकार ने लिया फैसला।


उन्नाव जिले में मिनी आंगनवाड़ी कार्यकत्री के रिक्त पदों पर ऑनलाइन आवेदन हेतु विज्ञप्ति प्रकाशन एवं रिक्त पदों की सूची।👆


टी एल एम|शिक्षण अधिगम सामग्री क्या है,उदाहरण ,प्रयोग सहित?👆


समग्र शिक्षा के अंतर्गत स्थाई रूप से सृजित पदों पर मंडलीय, जनपदीय, ब्लॉक कार्यालयों में सीधी संविदा के माध्यम से कार्यरत कर्मिको(जिला समन्वयक कंप्यूटर ऑपरेटर,ईएमआईएस इंचार्ज/सहायक अवर अभियंता सलाहकार व अन्य कार्मिकों) का सेवा अनुबंध,संविदा नवीनीकरण के संबंध में राज्य परियोजना निदेशक का आदेश।👆


जवाहर  नवोदय विद्यालय एवं विद्याज्ञान स्कूल में फाॅर्म भरने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2021है।जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2022 प्रवेश फार्म डाउनलोड करें।👆


नवीन टैक्स स्लैब 1 और 2 को समझे सरलता से:👆

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

';