Header Description

header ads

गाजीपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय के शौचालय का छज्जा गिरने से बच्चे की हुई मृत्यु।

गाजीपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय के शौचालय का छज्जा गिरने से बच्चे की हुई मृत्यु।


गाजीपुर बहरियाबाद के सलेमपुर बधाई गांव के प्राथमिक विद्यालय के शौचालय का छज्जा गिरने से पिछले मंगलवार को 5 वर्षीय बालक की मौत हो गई तथा दो अन्य बच्चों को चोटे आई है। सूचना पर जिला अधिकारी एमपी सिंह मौके पर पहुंच गए और उन्होंने शौचालय बनाने वाले ठेकेदार पर रिपोर्ट दर्ज कराने के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय को निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें -

निरीक्षण आख्या 08 दिसंबर 2021 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय:उन्नाव।


गांव के ही वीरेंद्र यादव की पुत्री अनीता व पुत्र अजय गांव के स्कूल में कक्षा 4 के छात्र हैं दोनों स्कूल गए तो पीछे से छोटा भाई 5 वर्षीय आदित्य ही मध्यान भोजन के बाद बच्चों के साथ खेलने लगा आदित्य खेलते समय दीवार के किनारे पर रखी हुई गिट्टी की भरी बोरियों से चढ़ता हुआ शौचालय के छज्जे के पास चढ़कर लटककर झूला झूलने लगा। जिससे छज्जा टूट कर उस पर गिर गया मलबे में दबकर आदित्य बुरी तरह घायल हो गया जिसको पीएससी ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया इस प्रकरण पर जिला अधिकारी महोदय ने पहुंचकर जांच की एवं विद्यालय के शौचालय बनवाने वाले ठेकेदार के ऊपर केस दर्ज करने का निर्देश वहां के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया।


साभार सोशल मीडिया

The death of a child due to the collapse of the toilet of the primary school of Ghazipur area.




Last Tuesday, a 5-year-old boy died and two other children were injured when the visor of the toilet of the primary school of Salempur Badhaai village of Ghazipur Bahriabad collapsed. On information, District Officer MP Singh reached the spot and instructed the District Basic Education Officer to file a report on the contractor who built the toilet.


Ye bhi पढ़ें -

ई श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए शिक्षामित्र,अनुदेशक,रसोइया,एवं मानदेय कर्मी हैं पात्र इस जिले हुआ आदेश|ई-श्रम पोर्टल दे रहा इतनी सारी सुविधाएं जानिए|श्रमिक कार्ड बनवाए जाने के पात्रता एवं लाभ इस पत्र से।


Virendra Yadav's daughter Anita and son Ajay of the village are class 4 students in the village school, both of them went to school, while the younger brother, 5-year-old Aditya, started playing with the children after the midday meal. Aditya kept on the edge of the wall while playing. Climbing from the sacks of ballast, climbed near the balcony of the toilet and started swinging. Due to which the visor collapsed and fell on it, Aditya was badly injured after being buried in the rubble, which was taken to the PSC where the doctors declared him dead. Instructed to register the District Basic Education Officer there.


thanks social media

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

';