निरीक्षण आख्या 08 दिसंबर 2021 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय:उन्नाव।
आज दिनांक 8 दिसंबर 2021 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा विकासखंड सिकंदरपुर कर्ण के परिषदीय प्राथमिक विद्यालय हरि सिंह पुर एवं कमपोजिट प्राथमिक विद्यालय रावतपुर का निरीक्षण किया गया। जिसकी आख्या नीचे दिए हुए पत्र में है।
दिनांक 8 दिसंबर 2021 को बीएसए महोदय द्वारा विकासखंड सिकंदरपुर कर्ण में संचालित प्राथमिक विद्यालय हरि सिंह पुर का समय प्रातः 11:15 पर आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय श्रीमती ज्योति दीक्षित प्रधान शिक्षक उपस्थित पाई गई। प्रधान शिक्षक द्वारा बताया गया कि श्रीमती मधु गुप्ता सहायक शिक्षक ट्रेनिंग में बीआरसी गई हैं। विद्यालय में कुल पंजीकृत 32 छात्रों के सापेक्ष 19 छात्र उपस्थित पाए गए। मध्यान्ह भोजन में तहरी बनाने की तैयारी हो रही थी। मध्यान भोजन पंजिका अपूर्ण पाई गई। मध्यान भोजन पंजिका में प्रधान शिक्षक के हस्ताक्षर नहीं पाए गए। विद्यालय का भौतिक व शैक्षिक परिवेश संतोषजनक नहीं पाया गया। बच्चे प्रश्नों के उत्तर नहीं दे सके। प्रधान शिक्षक से आय व्यय पंजिका आदि उपलब्ध कराने की पृच्छा की गई, किंतु प्रधान शिक्षक द्वारा मात्र चेक बुक प्राप्त कराई गई। जिसमें संलग्न चेक बुक में पूर्व से ही एसएमसी अध्यक्ष के हस्ताक्षर अंकित थे। प्रधान शिक्षक आय व्यय पंजिका निरीक्षण समय प्रस्तुत नहीं कर सकी। निरीक्षण समय पाई गई स्थित के प्रति श्रीमती ज्योति दीक्षित प्रधान शिक्षक का माह दिसंबर 2021 का वेतन अग्रिम आदेशों तक अवरुद्ध करते हुए निर्देशित किया जाता है कि दिनांक 10 दिसंबर 2021 को विद्यालय अवधि के उपरांत विद्यालय उपस्थित पंजिका, पत्र व्यवहार पंजिका, आय व्यय पंजिका,बिल वाउचर सहित विद्यालय संबंधी समस्त बैंक खातों की अपडेट पासबुक इत्यादि संगत अभिलेखो सहित कार्यालय में स्वयं उपस्थित होना सुनिश्चित करें तथा निरीक्षण समय पाई गई स्थित के प्रति समस्त स्टाफ को निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त कमियों को 1 सप्ताह के अंदर पूर्ण कराते हुए महोदय को अवगत कराएं आगामी निरीक्षण में पाए जाने पर दीर्घशास्ती का संज्ञान लिया जाएगा।
कमपोजिट विद्यालय रावत पुर विकासखंड सिकंदरपुर करण
दिनांक 8 दिसंबर 2021 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उन्नाव महोदय द्वारा विकासखंड सिकंदरपुर करण में संचालित कमपोजिट विद्यालय रावतपुर का समय प्रातः 11:45 बजे आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण समय श्री राजेश कुमार प्रधान शिक्षक, श्रीमती मीना कुमारी, सहायक शिक्षक श्रीमती दीपिका कुशवाहा, सहायक शिक्षक श्रीमती रेखा देवी, शिक्षामित्र श्रीमती पूनम देवी, अनुदेशक श्री बाबूराम, अनुदेशक श्रीमती अंकिता पटेल अनुदेशक उपस्थित पाई गई श्री मोहम्मद आरिफ सिद्दीकी प्रधान शिक्षक, श्री अरविंद सहायक शिक्षक अवकाश पर थे। श्रीमती इंदूलता सहायक शिक्षक के दोनों समय के हस्ताक्षर अंकित थे किंतु श्रीमती इंदू लता सहायक शिक्षक निरीक्षण में अनुपस्थित पाई गई। श्रीमती इंदू लता सहायक शिक्षक का दिनांक रहित प्रार्थना पत्र विद्यालय में प्राप्त हुआ, जिसमें वेतन संबंधी कार्य हेतु जिला कोषागार उन्नाव में जाने का उल्लेख था। कुल पंजीकृत 187 छात्रों के सापेक्ष 131 छात्र उपस्थित पाए गए। विद्यालय का भौतिक व शैक्षिक परिवेश संतोषजनक नहीं पाया गया। निरीक्षण में अनुपस्थित पाए जाने के प्रति श्रीमती इंदु लता सहायक शिक्षक का निरीक्षण की तिथि का वेतन अवरुद्ध करते हुए निर्देशित किया जाता है कि उक्त के संबंध में लिखित स्पष्टीकरण 3 दिवस के अंदर कार्यालय में प्राप्त कराना सुनिश्चित करें। निरीक्षण में पाई गई स्थित के प्रति समस्त स्टाफ को निर्देशित किया जाता है कि विद्यालय में उपस्थित होकर अपने दायित्व एवं कर्तव्यों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें।
Disclaimer - संपूर्ण विवरण हेतु उपरोक्त दिए गए पत्र का अवलोकन करें सूचना साभार सोशल मीडिया
टी एल एम|शिक्षण अधिगम सामग्री क्या है,उदाहरण ,प्रयोग सहित?
जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2022 प्रवेश फार्म डाउनलोड करें।
0 टिप्पणियाँ