अकादमिक रिसोर्स पर्सन के रिक्त पदों हेतु होगी परीक्षा एवम् साक्षात्कार।
प्रत्येक विकासखंड में कुल पांच अकादमिक रिसोर्स पर्सन की पदस्थापना किया जाना है, वर्तमान में अवशेष अकादमिक रिसोर्स पर्सन के 12 पदों पर मुख्य विकास अधिकारी महोदय से प्राप्त अनुमति एवं इसी क्रम में प्राप्त आवेदनों के क्रम में प्राचार्य डायट एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदय के द्वारा परीक्षा की तिथि 8 दिसंबर 2021 समय 11:00 am से 12:00 स्थान जिला प्रशिक्षण संस्थान एवम् साक्षात्कार की तिथि 9 दिसंबर 2021, 11:00 am से 12:00 स्थान जिला प्रशिक्षण संस्थान में कराए जाने के निर्देश प्रदान किए गए हैं।
अतः समस्त विवरण और निर्देश को देखने के लिए उपरोक्त पत्र का अवलोकन करें।
साभार सोशल मीडिया।
ये भी पढ़ें -
There will be examination and interview for the vacant posts of Academic Resource Person.
A total of five Academic Resource Persons are to be posted in each block, at present, 12 posts of Academic Resource Persons are to be filled by the Chief Development Officer, permission received from the Chief Development Officer and in the order of the applications received in this order, the examination by the Principal DIET and the Chief Development Officer. On the date of 8 December 2021 from 11:00 am to 12:00, instructions have been provided to conduct the District Training Institute and the date of interview on 9 December 2021, from 11:00 am to 12:00 in the District Training Institute.
Therefore, see the above letter to see all the details and instructions.
Thanks social media.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें