इस दिनांक को इन जनपदों में अधिकारी जांचेगे भोजन वितरण की गुणवत्ता एवं स्वच्छता का प्रभावी,अनुसरण,कार्यक्रमों,गतिविधियों का होगा निरीक्षण।
समस्त विवरण सूची के अनुसार -
उत्तर प्रदेश के कक्षा 1 से 8 तक के समस्त विद्यालयों में भौतिक रूप से कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए पठन-पाठन प्रारंभ करने के निर्देश जारी किए गए हैं,तत्क्रम में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित मध्यान्ह भोजन योजना तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में भोजन वितरण की गुणवत्ता एवं स्वच्छता का प्रभावी अनुसरण करने के साथ-साथ अन्य कार्यक्रमों, गतिविधियों के स्थलीय निरीक्षण हेतु लिस्ट में दिए हुए अधिकारियों/ सलाहकारों/ कंसल्टेंट्स को निम्न सूची के अनुसार जनपद आवंटित किए गए हैं।
जनपद एवं जनपद हेतु लगाए गए अधिकारियों/ सलाहकार/ कंसल्टेंट्स के नाम देखने के लिए उपरोक्त सूची का अवलोकन करें।
जनपद एवं जनपद हेतु लगाए गए अधिकारियों/ सलाहकार/ कंसल्टेंट्स के नाम देखने के लिए उपरोक्त सूची का अवलोकन करें।
इस सूची के अनुसार उक्त सभी अधिकारियों/सलाहकारों/ कंसल्टेंट्स को निर्देशित किया जाता है -
1.क्रम संख्या एक से 37 तक के अधिकारियों/ कंसल्टेंट्स द्वारा दिनांक 9 - 10 दिसंबर 2021 को तथा क्रम संख्या 38 से 75 तक के अधिकारियों/ कंसल्टेंट्स द्वारा दिनांक 13 - 14 दिसंबर 2021 को आवंटित जनपदों का निरीक्षण किया जाएगा।
2.निरीक्षणकर्ता अधिकारियों द्वारा आवंटित जनपदों के अलग-अलग विकास खंडों के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के न्यूनतम 5 विद्यालय प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक विद्यालय में मध्यान्ह भोजन वितरण के प्रभावी अनुश्रवण एवं योजना से संबंधित निरीक्षण प्रपत्र तथा दो कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में भोजन की गुणवत्ता एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए निरीक्षण आख्या ऑनलाइन अंकित की जाएगी।
3. महा निदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश के पत्रांक 18 अगस्त 2021 के अनुपालन की स्थिति।
4. छात्र-छात्राओं को मिलने वाली विभिन्न नि:शुल्क सामग्रियों हेतु लागू की गई डी.बी.टी. प्रणाली की स्थिति/प्रगति।
,
5. निरीक्षणकर्ता अधिकारियों द्वारा निरीक्षण उपरांत अपनी आख्या डिजिटल रूप में पत्र में दिए लिंक पर अपलोड की जाएगी।
6. निरीक्षण के दौरान संबंधित जनपद के जिला मुख्यालय विकासखंड विद्यालयों आदि से संबंधित पाई गई कमियों के संबंध में संबंधित निदेशालय एवं प्राधिकरण को अपने स्तर से अवगत कराते हुए त्वरित कार्रवाई कराना सुनिश्चित किया जाए समय-समय पर इसका अनुश्रवण करते करते हुए कृत कार्यवाही से महा निदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश को अवगत कराया जाए।
उक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।(पत्र के अनुसार)
समस्त विवरण को अच्छी तरह से समझने के लिए उपरोक्त दिए हुए पत्रों का अवलोकन करें।
साभार सोशल मीडिया
0 टिप्पणियाँ