Header Description

header ads

नवीन संशोधित प्राधिकार पत्र प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के 94 एवं 87 दिनों के खाद्यान्न एवं कन्वर्जन विवरण के सहित आदेश।

नवीन संशोधित प्राधिकार पत्र प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के 94 एवं 87 दिनों के खाद्यान्न एवं कन्वर्जन प्रिंटिंग के विवरण के संबंध में आदेश।



वित्तीय वर्ष 2021-22 में मध्यान्ह भोजन योजना अंतर्गत एम. एम.ई मद के अंतर्गत प्रदेश के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं हेतु प्राधिकार पत्र संशोधित प्रारूप हेतु आवंटित धनराशि के संबंध में।

ये भी देखें -

समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी समस्त जनपद उत्तर प्रदेश को संबोधित करते हुए निदेशक अनामिका सिंह द्वारा उपरोक्त पत्र जारी किया गया।
पत्र के अनुसार पूर्व में जारी शासनादेश 04.10.2021 के क्रम में, कोविड-19 के तहत उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं को दिनांक 24 मार्च 2021 से 22 अगस्त 2021 तक कुल 87 दिन तथा प्राथमिक विद्यालयों के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को, दिनांक 24 मार्च 2021 से 31 अगस्त 2021 तक कुल 94 दिन हेतु खाद्यान्न एवं परिवर्तन लागत की धनराशि का वितरण किया जाना है।
 खाद्यान्न वितरण हेतु छात्र/छात्राओं के अभिभावक के प्राधिकार पत्र की प्रिंटिंग/ छपाई जनपद स्तर से की जानी है।प्राधिकार पत्र की प्रिंटिंग छपाई का संपूर्ण उत्तरदायित्व खंड शिक्षा अधिकारी का होगा।खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा कोटेशन के आधार पर प्राधिकार पत्र तैयार करवाए जाएंगे,तथा छात्र अभिभावक एवं अध्यापक के माध्यम से कोटेदार तक पहुंचाए जाएंगे।
वार्षिक कार्य योजना एवं बजट 2021-22 में ,अनुमोदित छात्र-छात्राओंं की संख्या के सापेक्ष प्राधिकार पत्र की प्रिंटिंग छपाई हेतु, रुपए 0.50 पैसे प्रति छात्र/छात्रा की दर से वित्तीय वर्ष 2021 हेतु जनपदों को धनराशि आवंटित की जा रही है।
अतः जनपदों द्वारा एम एम ई निधि हेतु खोले गए बैंक खातों में धनराशि प्राप्त होते ही प्राधिकार पत्र की प्रिंटिंग खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा कराकर अध्यापक के माध्यम से छात्र छात्राओं के अभिभावकों को प्राधिकार पत्र उपलब्ध कराते हुए कोटेदार के माध्यम से खाद्यान्न उपलब्ध कराते हुए कृत कार्यवाही से प्राधिकरण को अवगत कराना सुनिश्चित करें।
भवदीय 
अनामिका सिंह 
निदेशक


24.03.2021 to 31.08.2021 तक के जारी हुए प्राधिकार पत्र PS का 94 UPS का 87 दिन का जारी विवरण।


प्राधिकार पत्र


1.प्राधिकार पत्र प्राथमिक विद्यालय 24.03.2021 to 31.08.2021 तक के 94 दिन का देय खाद्यान्न मात्रा - 

गेहूं =3.2 kg, चावल =6.2 kg
कुल 9.4 kg.


कनवर्जन कास्ट देय - 636.00 रुपए



प्राधिकार पत्र

2.प्राधिकार पत्र उच्च प्राथमिक विद्यालय 24.03.2021 to 31.08.2021 तक के 87 दिन का देय खाद्यान्न मात्रा - 

गेहूं =4.35 kg, चावल =8.7 kg
कुल 13.05 kg.


कनवर्जन कास्ट देय - 901.00 रुपए

प्राधिकार पत्र के साफ सुथरे पीडीएफ प्रिंट डाउनलोड के लिए नीचे दिए हुए लिंक बटन पर क्लिक करें।


ये भी पढ़ें -








एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

';