प्रदेश के विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को M.Phil /Ph.D की उपाधि हेतु कोर्स वर्क पूरा किए जाने के संबंध में अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश लखनऊ का पत्र।
विषय - प्रदेश के विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को एम M.Phil /Ph.D की उपाधि हेतु कोर्स वर्क पूरा किए जाने के संबंध में।
उपरोक्त पत्र द्वारा अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन,ने कुल सचिव राज्य विश्विद्यालय उत्तर प्रदेश,एवं निदेशक उच्च शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश,प्रयागराज को संबोधित करते हुए लिखा है। -
M.Phil /Ph.D की उपाधि हेतु कोर्स वर्क पूरा किया जाना M.Phil /Ph.D हेतु अनिवार्यता का मानक यूजीसी के M.Phil /Ph.D रेगुलेशंस 2016 में निर्धारित है।
उक्त कोर्स वर्क पूर्ण करने हेतु सेवारत शिक्षकों को अवकाश लेना आवश्यक है, जिससे शैक्षणिक कार्य प्रभावित होता है।
अतः उक्त कठिनाई के निवारण हेतु कोर्स वर्क को पूरा करने हेतु भौतिक कक्षाओं के साथ-सथ ऑनलाइन प्रक्रिया को भी मान्यता प्रदान करने हेतु विश्वविद्यालय कार्यवाही कर सकते हैं, अर्थात कार्यरत शिक्षक कोर्स वर्क को ऑनलाइन अथवा भौतिक रूप में पूर्ण कर M.Phil /Ph.D की उपाधि हेतु शोध कार्य कर सकते हैं।
अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन
नोट - संपूर्ण विवरण हेतु उपरोक्त पत्र देखें ।
Thaks for reading
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें