शिक्षामित्र एवं अनुदेशकों का मानदेय बिल समय से उपलब्ध कराने के संबंध में प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का पत्र।
प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उन्नाव महोदय द्वारा विकासखंड असोहा,औरास,बीघापुर, हिलौली,मियागंज,नवाबगंज, पुरवा,सरोसी,सुमेरपुर उन्नाव,को विषय - शिक्षामित्र एवं अनुदेशकों का मानदेय बिल समय से उपलब्ध कराने के संबंध में,पत्र जारी किया गया।
जिसमें लिखा है - सूच्य है कि नवंबर 2021 तक शिक्षामित्र व अनुदेशक का मानदेय प्रेषित किया जा चुका है। माह दिसंबर 2021 हेतु बजट की धनराशि प्राप्त हो चुकी है।
अस्तु माह दिसंबर 2021 का मानदेय प्रेषित किया जाना है। अस्तु आप को निर्देशित किया जाता है, कि शिक्षामित्र का अनुदेशक के माह दिसंबर 2021 का बिल गूगल सीट भरते हुए हस्ताक्षरित प्रति तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। शिक्षा मित्र व अनुदेशक के मानदेय बिल उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिनांक 3 जनवरी 2022, 5 जनवरी 2022, 6 जनवरी 2022 को प्रदान किए गए थे। किंतु अद्यतन आप द्वारा सूचना उपलब्ध नहीं कराई गई है। जिससे मानदेय प्रेषित नहीं किया जा सका है।
आपको पुनः निर्देशित किया जाता है कि अवशेष विकास क्षेत्र शिक्षामित्र ,अनुदेशक के मानदेय बिल आज ही लौटती डाक से उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें। जिससे मानदेय प्रेषित किया जा सके ।
प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उन्नाव
ये भी पढ़ें -
शिक्षामित्र एक संविदा वर्ष में ले सकते हैं 11 आकस्मिक अवकाश देखिए नवीन आदेश।एक साथ ले सकते हैं अवकाश।
https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2021/12/blog-post.html
शिक्षा मित्र से BLO ड्यूटी के मानदेय के नाम पर ऑनलाइन ठगी|शिक्षक/शिक्षामित्र/अनुदेशक साथी हो जाएं सावधान।
नोट - संपूर्ण विवरण हेतु उपरोक्त पत्र देखें ।
Thaks for reading.
Letter from in-charge District Basic Education Officer regarding timely availability of honorarium bills of Shikshamitras and Instructors.
In-charge District Basic Education Officer, Unnao Sir, a letter was issued regarding timely availability of honorarium bills of teachers and instructors to development blocks Asoha, Auras, Bighapur, Hilauli, Miyaganj, Nawabganj, Purva, Sarosi, Sumerpur Unnao.
Regarding making the honorarium bills of Shikshamitras and Instructors available on time.
In which it is written that till November 2021, the honorarium of Shikshamitra and Instructor has been sent. Budget funds have been received for the month of December 2021.
The honorarium for the month of December 2021 is to be sent. Therefore, you are directed to make sure to provide the signed copy of Shikshamitra's instructor's bill for the month of December 2021 while filling the Google seat immediately. Instructions for providing honorarium bills of Shiksha Mitra and Instructor were given on 3 January 2022, 5 January 2022, 6 January 2022. But the updated information has not been provided by you. Due to which the honorarium could not be remitted.
You are redirected to ensure that the honorarium bills of the Remaining Development Area Shikshamitra, Instructor are made available by returning post today itself. So that the honorarium can be remitted.
In-charge District Basic Education Officer Unnao
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें