सभी शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारी जाएंगे स्कूल देखें सचिव बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश का आदेश
सभी शिक्षक शिक्षणेत्तर/ कर्मचारी जाएंगे स्कूल देखें सचिव बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश का आदेश
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जनपद उत्तर प्रदेश को उपरोक्त पत्र द्वारा कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत प्रदेश के कक्षा 1 से 8 तक के समस्त परिषदीय सहायता प्राप्त/ मान्यता प्राप्त अन्य बोर्ड के सभी विद्यालयों को दिनांक 11.04. 2021 तक शैक्षणिक कार्य बंद किए जाने के संबंध में पत्र आदेश जारी किया।
इस पत्र आदेश में कोविड-19 वैश्विक महामारी में सतर्कता एवं सावधानी बरतने हेतु प्रदेश के कक्षा एक से कक्षा आठ के समस्त( उन निजी विद्यालयों) सहित में दिनांक 11 अप्रैल 2021 तक शैक्षणिक कार्य बंद किए जाने तथा इस अवधि तक छात्र-छात्राएं विद्यालय में उपस्थित नहीं रहेंगे के साथ यदि विद्यालय में अन्य प्रशासकीय कार्य कराए जा रहे हैं तो कोविड -19 प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
उक्त के अनुपालन में कोविड-19 वैश्विक महामारी में सतर्कता एवं सावधानी बरतने के दृष्टिगत दिनांक 11 अप्रैल 2021 तक प्रदेश के कक्षा एक से कक्षा 8 तक समस्त विद्यालयों( निजी विद्यालयों सहित) एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों में अन्य आवश्यक प्रशासकीय कार्य य हाउसहोल्ड सर्वे का कार्य, बच्चों के नामांकन की प्रक्रिया, मध्याहन भोजन योजना अंतर्गत परिवर्तन लागत की धनराशि छात्र/ छात्राओं के अभिभावकों के खातों में भेजे जाने, खाद्यान्न वितरण की कार्यवाही, पाठ्य पुस्तकों का वितरण, मिशन प्रेरणा के अंतर्गत ई पाठशाला, परिषदीय विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प की गतिविधियों, शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम, यू डायस प्लस की गतिविधियों एवं समय-समय पर दिए गए निर्देशों के अनुपालन के लिए शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की उपस्थिति विद्यालय में आवश्यक होगी।
अतः आप को निर्देशित किया जाता है कि विद्यालय में शिक्षक/ शिक्षणेत्तर कर्मचारी की उपस्थिति कोविड़ -19 प्रोटोकॉल का अनुपालन पूर्णतया कराते हुए सुनिश्चित कराया जाए।
द्वारा प्रताप सिंह बघेल सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज
संपूर्ण सूचना के लिए उपरोक्त दिए हुए पत्र का अवलोकन करें।
वेबसाइट पर आने के लिए आप सभी का हार्दिक धन्यवाद
All teachers will go to non-teaching / staff. See School, Order of Secretary Basic Education Council, Uttar Pradesh
By the above letter to Uttar Pradesh Basic Education Council Prayagraj to all the District Basic Education Officer District Uttar Pradesh, all the schools of the other Council Aided / Recognized other Boards from class 1 to 8 of the state dated 11.04 in view of the current circumstances of Kovid-19 . Issued a letter order regarding the closure of academic work by 2021.
In this letter order, Kovid-19, for the sake of vigilance and caution in global epidemic, all classes (including those private schools) of class one to class eight in the state should be discontinued by April 11, 2021 and students in the school till this period Instructions have been given to ensure compliance with the Kovid-19 protocol if other administrative functions are being done in the school with no attendants.
In compliance with the above, Kovid-19 In view of the vigilance and caution in the global epidemic, all necessary schools (including private schools) and other necessary administrative work or house survey work in the aided schools from class one to class 8 of the state till April 11, 2021. , Procedure for enrollment of children, sending of change cost money under Midday Meal Scheme to the accounts of students / guardians, proceedings of distribution of food grains, distribution of text books, e-school under Mission Motivation, operation rejuvenation activities in council schools , Teachers' training programs, U Dias Plus activities and compliance of instructions given from time to time will require the presence of non-teaching teachers in the school.
Therefore, you are directed to ensure the presence of teacher / non-teaching staff in the school by fully complying with the Kovid-19 protocol.
By Pratap Singh Baghel Secretary Uttar Pradesh Basic Education Council Prayagraj
For complete information, refer to the above letter.
Heartfelt thanks to all of you for visiting the website.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें