जिला अधिकारी ने दिए निर्देश कर्मचारी बिना कोविड वैक्सीनेशन नहीं कर पाएंगे वेतन आहरण इस जिले का मामला।
जिला लखीमपुर खीरी के जिला अधिकारी डॉ अरविंद कुमार चौरसिया जी ने विभागीय आदेश के माध्यम से जिले के समस्त विभाग एवं उनके कर्मचारियों को उपरोक्त पत्र के माध्यम से कर्मचारियों में अधिकतम कोविड वैक्सीन लगवाने का प्रयास किया है। इस पत्र के अनुसार
कोविड वैक्सीनेशन माननीय मुख्यमंत्री जी की शीर्ष प्राथमिकताओं में से है।व्यापक जनहित में यह नितांत आवश्यक है कि सभी राजकीय अधिकारी/ कर्मचारी अपना स्वयं एवं परिजनों का वैक्सीनेशन अनिवार्य रूप से शीघ्र अति शीघ्र करा ले व अपने आसपास/ संपर्क की जनो को भी वैक्सीनेशन हेतु प्रेरित करें।
उपर्युक्त के क्रम में वरिष्ठ कोषाधिकारी खीरी को निर्देशित किया जाता है कि विभिन्न विभागों के आहरण वितरण अधिकारियों से वेतन बिल के साथ इस आशय का प्रमाण पत्र प्राप्त कर ले कि उनके अधीन सभी अधिकारियों द्वारा कोविड वैक्सीनेशन करा लिया गया है, तभी वेतन आहरित किया जाय।
वे अधिकारी व कर्मचारी जो वैक्सीनेशन नहीं कराएंगे उनका जून 2021 का वेतन ना आहरित किया जाए जब तक कि वह वैक्सीनेशन नहीं करा लेते हैं।
द्वारा सोशल मीडिया वायरल
अन्य सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबरें-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें